Neet exam results, Exam, NEET, Bihar

NEET Results: बिहार के आशि सिन्हा को महिला दिव्यांग श्रेणी में चौथा स्थान, अपूर्व बना स्टेट टॉपर

नेशनल टेस्‍टिंग एजेंसी यानि NTA  ने बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2019) का परिणाम घोषित कर दिया| राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 720 में 701 अंक पाकर देश भर में टॉप किया है|

वहीं बिहार से भी दो अभ्यर्थियों ने टॉप फिफ्टी में स्थान पाया है| इनमें बेगूसराय के अपूर्व राघव और नालंदा के गौतम के नाम शामिल हैं|

हालांकि, बिहार की आशि सिन्हा ने महिला दिव्यांग श्रेणी में चौथा स्थान हासिल किया है| ओवरऑल उसे 27,459वां रैंक मिला है| इस परीक्षा में शामिल हुए 14 लाख 10 हजार 755 छात्रों में सात लाख 97 हजार 42 सफल हुए हैं| बिहार के परीक्षार्थियों की  सफलता का प्रतिशत पिछले साल वर्ष की तुलना में 2़.4% कम रहा है| पिछले साल बिहार के 60़ 15% परीक्षार्थी सफल हुए थे| ज्ञात हो कि पिछले साल बिहार बोर्ड टॉपर कल्पना कुमारी पुरे देश में नीट टॉपर भी बनी थी|

पटना के भी कई परीक्षार्थियों को मिली सफलता
नीट परीक्षा में पटना के भी कई छात्रों ने सफलता हासिल की है| इनमें रणविजय 122वें, कुमार आदर्श ने 143वें, श्रेया आनंद ने 245वें, प्रियेष गौतम ने 664 अंक प्राप्त कर 395वां रैंक, धीरज कुमार ने 572वीं, अभिषेक राज आनंद ने 680वीं, सार्थक सिन्हा ने 714वीं, मृणाली ने 799वीं, विवेक कुमार ने 720वीं, नैंसी वत्स ने 818वीं रैंक हासिल की है।

Kalpana Kumari, AIR 1, NEET, Result 2018, Bihar News, Aapna Bihar, Apna Bihar

बिहार की कल्पना ने रचा इतिहास, NEET में 99.99 पर्सेंटाइल के साथ देशभर में की टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में बिहार की बेटी कल्पना ने इतिहास रच दिया|

इस परीक्षा में बिहार की कल्पना कुमारी ने पहला स्थान हासिल किया है, जिन्हें 99.99 पर्सेंटाइल मिले हैं| उन्हें फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 अंक और बायोलॉजी में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. उन्हें कुल 720 में से 691 अंक मिले हैं|

मार्क्सशीट

बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली है कल्पना 

कल्पना बिहार के शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के नरवारा गांव की रहने वाली है और उसने नवोदय विद्यालय शिवहर से दसवीं तथा बिहार बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की है| उसके पिता राकेश मिश्रा शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं और फिलहाल सीतामढ़ी में पोस्टेड हैं| कल्पना फिलहाल दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही है| कल्पना के अलावा बिहार के आशीष वैभव को 291वां रैंक मिला है|

66 हजार सीटों के लिए होना है चयन
आपको बता दें कि पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में प्रेवश पाने के लिए इस साल 6 मई को नीट का आयोजन किया गया था। देश के 136 शहरों के 2255 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में 13,26,725 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इनमें 5,80,648 पुरुष उम्मीदवार और 7,46,076 महिला उम्मीदवार शामिल थे जबकि इनमके अलावा एक ट्रांसजेंडर ने भी नीट की परीक्षा दी थी। बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाना है।

कैसा था नीट 2018 का पेपर
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की मानें तो इस बार पिछले साल के मुकाबले फिजिक्स का पेपर ज्यादा मुश्किल था। जिसके सवाल को सॉल्व करने में काफी समय लग गया। कई छात्रों ने बताया ज्यादातर सवाल NCERT से पूछे गए थे। छात्रों ने फिजिक्स, केमेस्ट्री से बायो सेक्शन को सबसे आसान बताया। वहीं छात्रों ने कहा भले ही इस बार फिजिक्स में न्यूमेरिकल के सवाल मुश्किल थे लेकिन जिन छात्रों ने अच्छे से तैयारी की उनके लिए पेपर आसान रहा होगा। इस बार आयुष कोर्स के लिए भी नीट के जरिए एडमिशन होगा। इसके अलावा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण में इजाफा किया गया है।

 

देशभर में 16वां स्थान प्राप्त करने वाला बिहार का हर्ष बना मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का स्टेट टॉपर

​मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परीक्षाफल में बिहार ने इसबार भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है. सीबीएसई द्वारा जारी की गई टॉप-25 की सूची में बिहार भी है. बिहार के स्टेट टॉपर हर्ष अग्रवाल ने देशभर में 16वां स्थान प्राप्त किया है. इंडियन अॉयल कॉर्पोरेशन में मैनेजर के बेटे हर्ष की इच्छा गरीबों का इलाज करना है.

इसी तरह ओडिशा सरकार में प्रधान सचिव नितिन चंद्रा के बेटे पटना के निपुण ने को देशभर में 55वां स्थान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस रिजल्ट को जारी किया है. पंजाब के नवदीप को ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता दूसरा और एमपी के ही मनीष मूलचंदानी तीसरे स्थान पर रहे. ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न एम्स इंट्रेंस एग्जाम में हर्ष अग्रवाल को पूरे देश में पाचवां रैंक हासिल हुआ था.
नीट 2017 का अायोजन पिछले सात मई को आयोजित किया गया था. इसे देश में 1921 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है.

एक जरुरी सूचना: बिहार समेत सात राज्यों ने NEET के तहत आने का फैसला किया : जेपी नड्डा

मेडिकल प्रवेश परीक्षा पर चल रहे चर्चा एक बीच एक बिहार के बच्चों के लिए एक बहुत ही जरुरी खबर आ रही है NEET से सम्बंधित।

स्वास्थ मंत्री जे. पी.  नड्डा ने यह जानकारी दी कि सात राज्यों की परीक्षा NEET के तहत हो रही है। बिहार ने भी NEET के तहत आने का फैसला किया है। दिल्ली ने अभी तक NEET पर फैसला नहीं किया है। वह आना चाहे तो आ सकता है। कुछ राज्यों ने विकल्प चुना यूपी बाहर हो गया और बिहार NEET के दायरे में आ गया।

सभी निजी संस्थान NEET के दायरे में होंगे। इस साल दिसबंर में पीजी की परीक्षा NEET के तहत ही होगी।

 

इससे पहले राष्ट्रपति ने अध्यादेश पर कानूनी सलाह मांगी थी। राष्ट्रपति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से पूछा था कि आखिर क्यों सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सहमति जताने के बाद अब सरकार इस मामले में पलटी मार रही है।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी सवालों के समाधान के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने आज सुबह इस अध्यादेश को लागू कर दिया।