Breaking News: सुशील मोदी बनेंगे केंद्र में मंत्री, तारकेश्वर प्रसाद होंगे बिहार के नए उपमुख्यमंत्री

आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले तारकेश्वर वैश्य जाती से हैं और उन्होंने एम.ए तक की पढाई की है

अपना बिहार के बीजेपी के एक वरिष्ठ सूत्र से खबर मिली है कि सुशील मोदी इसबार नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे| उनके जगह पर सिमांचल के कटिहार सीट से चार बार विधायक तारकेश्वर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलेगी| तारकेश्वर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता भी चुना गया है|

खबर है कि भले सुशील मोदी उपमुख्यमंत्री नहीं होंगे मगर तारकेश्वर प्रसाद मोदी के ही पसंद हैं| आरएसएस बैकग्राउंड से आने वाले तारकेश्वर वैश्य जाती से हैं और उन्होंने एम.ए तक की पढाई की है|

सूत्र के अनुसार रामविलास पासवान के निधन से खाली हुए सीट पर सुशील मोदी राज्यसभा जायेंगे और केंद्र सरकार में कैविनेट मिनिस्टर बनेंगे| इसी के साथ बिहार में नीतीश-मोदी के जोड़ी का अंत हो जायेगा और बिहार बीजेपी नए नेतृत्व के तरफ अपना कदम बढ़ाएगी| मगर सुशील मोदी के पसंद के उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद यह भी तय है कि सुशील मोदी का बिहर भाजपा में दखल बना रहेगा|

Search Article

Your Emotions