अयोध्या के तर्ज पर सीता जन्मभूमी सीतामढ़ी में भी मनाई जाएगी दीपोत्सव

बिहार सरकार सीता - राम से जुड़े राज्य में स्थित सभी स्थानों पर सीता जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है

राम के जन्मस्थान अयोध्या के बाद अब उनके ससुराल और जनक नंदनी माता सीता के जन्मभूमी सीतामढ़ी के भी कायाकल्प की चर्चा चल रही है। दिवाली में दीपों की रौशनी में सजी अयोध्या को काफी पसंद किया गया था। अब खबर है कि अयोध्या के तर्ज पर सीतामढ़ी को भी दीपों से सजाया जाएगा।

बिहार सरकार सीतामढ़ी में सीता जी का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रही है। इस मौके पर सीतामढ़ी में त्रेतायुग जैसा माहौल बनाया जाएगा और पूरे नगर को दीपों की रौशनी से नहलाया जाएगा।

इस से संबंधित प्रस्ताव को पयर्टन विभाग ने तैयार करके केंद्र सरकार को भेजा है। हालांकि अभी इसकी तिथि तय नहीं हुई है।

पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि कार्यक्रम अयोध्या के तर्ज पर ही होगा। इसको लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र से मंजूरी मिलते ही इसपर काम शुरू की जाएगी।

कार्यक्रम मुख्य रूप से सीतामढ़ी में ही केन्द्रित होगी मगर इसका आयोजन राम और सीता जी से जुड़े अन्य स्थान पर भी किया जाएगा।

Search Article

Your Emotions

    %d bloggers like this: