किसने कहा बिहार के लोग हॉट नहीं होते, इस बिहारी को देखकर आपकी यह विचार बदल जायेगी

बिहारी की हेरोइन नेहा शर्मा का सोशल मिडिया पर है करोड़ों फॉलोवर

Hot bihari actress neha sharma, bollywood actress neha sharma, hot video of neha sharma, hot video of bollywood actress, hot bihari girl, sexy photo of acress. Hot and cute girls

बिहार के लोग हर क्षेत्र में लोग अपनी प्रतिभा से गर्दा उड़ाया हुआ है| मगर जब भी किसी दुसरे राज्य के लोगों से बिहार के बारे में पूछियेगा तो उसके दिमाग में सिर्फ गरीब और मजदूर लोगों कि तस्वीर आती है| यह यूहीं नहीं आता, बल्कि बिहारियों के प्रति मिडिया द्वारा बनायीं गयी वर्षों की धारणा है|

इसी तरह बिहारियों के लुक्स के लेकर भी लोगों ने एक अजीब धारणा पाल रखी है| लोगों के अनुसार बिहारी मतलब जो हॉट नहीं होगा, उसका लुक्स अत्त्रक्टिव नहीं होगा| मगर बिहार से बॉलीवुड ही एक्ट्रेस नेहा शर्मा को देखकर आपकी यह धारणा टूट जाएगी|

View this post on Instagram

#weekendmotivation #fitnessmotivation #fitness #keepgoing

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial) on

कौन है नेहा शर्मा?

बिहार के भागलपुर में जन्मी नेहा शर्मा की पढाई माउंट कार्मेल स्कूल भागलपुर से सम्पन्न की है। उन्होंने नेशनल इंस्टीयुट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी (NIFT)से फैशन डिजाइन की पढाई की है।नेहा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म चिरत से की थी।  इस फिल्म में चरण तेज के अपोजिट नजर आयीं थी। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में मोहित सूरी की फिल्म क्रूक से रखा था।फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई नहीं दिखा सकी। इस के बाद वह तेरी मेरी कहानी और कॉमेडी फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम में नजर आई।

ऑस्कर तक की सफर पूरा कर चुकी नेहा शर्मा की जन्म भागलपुर में हुआ। उनकी स्कूली शिक्षा भागलपुर के माउंट कार्मेल स्कूल में सम्पन्न हुई। उन्होंने नेशनल इंस्टीयुट ऑफ़ फैशन टेक्नोलोजी (NIFT)से फैशन डिजाइन की पढाई की है।नेहा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म चिरत से की थी। इस फिल्म में चरण तेज के अपोजिट नजर आयीं थी। उन्होंने हिन्दी सिनेमा में मोहित सूरी की फिल्म क्रूक से रखा था।फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कोई नहीं दिखा सकी। इस के बाद वह तेरी मेरी कहानी और कॉमेडी फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम के साथ कई हिन्दी फिल्मों में नजर आई।

View this post on Instagram

🌊

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial) on

लॉकडाउन में क्या कर रही है नेहा शर्मा?

देश में जारी लॉकडाउन के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रेटी तरह-तरह के काम के जरिये खुद को व्यस्त रखे हुए हैं| बिहार की बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी इन्स्टाग्राम पर विडियो पोस्ट कर अपना टाइम पास कर रही है| जिसमें वे इंग्लिश इंग्लिश डॉयलॉग बोल कर एक्टिंग करती नजर आ रही है|

नेहा कि अगली फिल्म

नेहा शर्मा बॉलीवुड के जिस फिल्म में आखिरी बार दिखी थी वो इस साल की सबसे सुपरहिट फिल्म तानाजी था| नेहा शर्मा की आगामी फिल्म तैश है जो अगले साल रिलीज की जाएगी|


ये भी पढ़ें: अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में धमाल मचा रही हैं बिहारी बेटियाँ


 

Search Article

Your Emotions