देशभर में 16वां स्थान प्राप्त करने वाला बिहार का हर्ष बना मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का स्टेट टॉपर

​मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के परीक्षाफल में बिहार ने इसबार भी अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है. सीबीएसई द्वारा जारी की गई टॉप-25 की सूची में बिहार भी है. बिहार के स्टेट टॉपर हर्ष अग्रवाल ने देशभर में 16वां स्थान प्राप्त किया है. इंडियन अॉयल कॉर्पोरेशन में मैनेजर के बेटे हर्ष की इच्छा गरीबों का इलाज करना है.

इसी तरह ओडिशा सरकार में प्रधान सचिव नितिन चंद्रा के बेटे पटना के निपुण ने को देशभर में 55वां स्थान प्राप्त हुआ है।

केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस रिजल्ट को जारी किया है. पंजाब के नवदीप को ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता दूसरा और एमपी के ही मनीष मूलचंदानी तीसरे स्थान पर रहे. ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न एम्स इंट्रेंस एग्जाम में हर्ष अग्रवाल को पूरे देश में पाचवां रैंक हासिल हुआ था.
नीट 2017 का अायोजन पिछले सात मई को आयोजित किया गया था. इसे देश में 1921 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षा में 11 लाख 35 हजार 104 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जो कि पिछले साल के परीक्षार्थियों से 41.42 फीसदी ज्यादा है.

Search Article

Your Emotions

    %d bloggers like this: