बिहार में 9900 सिपाहियों की निकली बहाली, यहाँ करें आवेदन

राज्य में 9900 पदों पर बिहार पुलिस के लिए भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें ।

ऑनलाइन आवेदन 31 जुलाई से 30 अगस्त तक, केंद्रीय चयन पर्षद की वेबसाइट पर स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करना होगा। डाक या सीधे हाथ से दिए गए आवेदनों पर पर्षद विचार नहीं करेगा।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें  http://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm

जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाए जाएंगे उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल अंक के फीसद या अधिक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक योग्यता परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा केवल शारीरिक जांच-माप परीक्षा के लिए ही मान्य होगी। इसका उपयोग अंतिम मेधा सूची में नहीं किया जाएगा।

बिहार पुलिस के नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  http://www.csbc.bih.nic.in/Advt/Advt-01-2017-29-07-2017.pdf

इंटर में उत्तीर्ण होना जरूरी :- आवेदन के लिए इंटर स्तर की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी, बिहार राज्य संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी सहित) के डिग्रीधारी भी आवेदन जमा कर सकते हैं। सामान्य एंव पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, अत्यंत पिछड़ा के लिए 162, एससी एवं एसटी के लिए 160 तथा महिलाओं के 155 सेंटीमीटर ऊंचाई अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की उम्र एक जून, 2017 के आधार पर 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को दो साल और महिलाओं को तीन साल, एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट दी गई है।

100-100 अंक की होगी लिखित और शारीरिक परीक्षा:- लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर अथवा समकक्ष स्तर का होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे। चार में से एक विकल्प का चयन करना होगा। दो घंटे की परीक्षा में एक-एक अंक के कुल 100 प्रश्न होंगे। शारीरिक परीक्षा भी 100 अंक की होगी। इसमें दौड़ के लिए 50, गोला फेंक के लिए 25 तथा ऊंची कूद के लिए 25 अंक निर्धारित किए गए हैं। समय के साथ अंक घटे और बढ़ेंगे। पांच मिनट में 1.6 मील की दूरी तय करने पर 50 अंक मिलेंगे। छह मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे। 20 फीट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने पर पूरे-पूरे अंक मिलेंगे। पांच फीट से अधिक ऊंची कूद के लिए 25 अंक दिया जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं।

गृह रक्षकों के लिए आधी सीटें आरक्षित:- सूबे के प्रशिक्षित गृह रक्षकों से सभी कोटी की 50 फीसद रिक्तियां भरी जाएगी। योग्य गृह रक्षक नहीं मिलने की स्थिति में उसी कोटि के गैर गृहरक्षक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। तीन फीसद पद पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित है। शेष 97 फीसद में से 35 फीसद पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।

समय के साथ अंक घटे और बढ़ेंगे। पांच मिनट में 1.6 मील की दूरी तय करने पर अंक मिलेंगे। छह मिनट से अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित किए जाएंगे। 20 फीट से ज्यादा दूरी तक गोला फेंकने पर पूरे-पूरे अंक मिलेंगे। पांच फीट से अधिक ऊंची कूद के लिए 25 अंक दिया जाएगा। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड तय हैं। आवेदन के लिए मोबाइल और ईमेल आइडी अनिवार्य है।

बिहार सरकार के इस विभाग में इंजीनियर, क्लर्क, स्टेनो टाईपिस्ट और अन्य पदों पर भर्ती।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने निकली भारी संख्या में पद।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने इंजीनियर, क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट और अन्य 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: कुल पद 20 क्र.सं. पद रिक्तियां

  1.  एडिशनल जनरल मैनेजर 1 पद
  2. मैनेजर (एडमिन) 1 पद
  3.  मैनेजर (एकाउंट्स) 1 पद
  4.  मैनेजर (ट्रांसपोर्ट) 1 पद
  5. मैनेजर (होटल एंड लॉज) 1 पद
  6. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2 पद
  7.  सिविल असिस्टेंट इंजीनियर 1 पद
  8. इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर 2 पद
  9.  सिविल जूनियर इंजीनियर 1 पद 1
  10. इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर 4 पद
  11. कंसलटेंट 2 पद
  12. क्लर्क 1 पद
  13.  स्टेनो- टाइपिस्ट 1 पद

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री/ पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
वेतनमान:
क्र.सं. पद रिक्तियां

  1. एडिशनल जनरल मैनेजर रुपये 45000- 50000/-
  2.  मैनेजर (एडमिन) रुपये 40000- 50000/-
  3.  मैनेजर (एकाउंट्स) रुपये 40000- 50000/-
  4.  मैनेजर (ट्रांसपोर्ट) रुपये 40000- 50000/-
  5. मैनेजर (होटल एंड लॉज) रुपये 40000- 50000/-
  6.  एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
    रुपये 50000- 65000/-
  7.  सिविल असिस्टेंट इंजीनियर रुपये 40000- 50000/-
  8. इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर
    रुपये 40000- 50000/-
  9.  सिविल जूनियर इंजीनियर
    रुपये 25000- 30000/-
  10.  इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर रुपये 25000- 30000/-
  11.  कंसलटेंट रुपये 35000- 45000/-
  12.  क्लर्क रुपये 25000- 30000/-
  13.  स्टेनो- टाइपिस्ट रुपये 20000- 25000/-

ऐसे करें आवेदन:
बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (Bihar State Tourism Development Corporation – BSTDC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 17 मार्च, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियों और के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें।

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा।

खुशखबरी : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली

बिहार के वैसे युवाओं के लिये खुशखबरी है जो स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करने के इच्छुक हैं. बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग बड़े पैमाने पर बहाली निकालने जा रहा है. जिसमें एएनएम के 7000 पदों के अलावा ड्रेसर जैसे पदों के लिये 1300 पदों को भरा जायेगा. इसके लिये विभाग ने बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग सूचना दे दी है. बिहार विधान परिषद में सदस्यों के सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य में ड्रेसर के 1916 पद स्वीकृत हैं. मंत्री ने बताया कि फिलहाल ड्रेसरों की संख्या काफी कम है. संख्या के हिसाब से वह मात्र 329 हैं. इन पदों को भरने के लिये अधिसूचना आयोग को भेज दी गयी है.

2014 में इनकी सेवा की नियमावली बनी. बाद में इसमें संशोधन की जरूरत महसूस हुई. संशोधन की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच रिक्त पदों के लिए अधियाचना भी आयोग को भेज दी गई है.
सदस्यों का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के भोजन की राशि दोगुनी कर दी गई है. सोमवार से यह व्यवस्था पीएमसीएच में लागू हो गई. मरीजों को अब 50 की जगह सौ रुपए का भोजन व नाश्ता मिलेगा.
राधाचरण साह के तारांकित प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 18 जिलों के 20 अस्पतालों में डायलिसिस की व्यवस्था है.