CBSE 10th Result 2019: पटना के प्रियांशु राज 99 फीसद अंकों के साथ बने बिहार टॉपर

सीबीएसई की 12वीं के रिजल्‍ट के बाद अब 10वीं का रिजल्‍ट भी आ गया है। पटना के डीएवी पब्लिक स्‍कूल (बोर्ड कालोनी) के छात्र प्रियांशु राज 99 फीसद अंकों के साथ बिहार टॉपर बना है। रिजल्‍ट को लेकर परीक्षार्थियों के बीच खुशी की लहर है। परीक्षार्थी अपना रिजल्‍ट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

करीब 18 लाख स्टूडेंट्स को CBSE Class 10 Result का इंतजार था। कुल 91.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट पिछली बार से 4.40 % अच्छा रहा। पिछली बार 86.70 फीसदी ही पास हुए थे। तिरुवनंतपुरम रीजन ने 12वीं की तरह 10वीं में भी टॉप किया है। तिरुवनंतपुरम का रिजल्ट 99.85 फीसदी रहा। तो वही इसबार 13 स्टूडेंट्स ने किया टॉप है, सबके 499 मार्क्स हैं|

12वीं के मार्क्‍स वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

इस बीच सीबीएसई 12वीं परीक्षा में मार्क्‍स वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन ले रहा है। इसके लिए परीक्षार्थियों से 500 रुपये प्रति विषय का शुल्क लिया जा रहा है। परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए 20 और 21 मई को ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को प्रति विषय 700 रुपये का शुल्क देना होगा। बाद में परीक्षार्थी 24 व 25 मई को दोबारा मूल्यांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसमें उन्हें 100 रुपये प्रति प्रश्न देना होगा। यदि पूर्व के मूल्यांकन में किसी प्रकार की त्रुटि व गलती पाई गई तो संबंधित परीक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि वेरिफिकेशन के दौरान अंक में किसी तरह का परिवर्तन होने पर परीक्षार्थियों को क्षेत्रीय कार्यालय से पत्र भेजकर सूचना दी जाएगी।

ICSC topper, bihar topper, results

ICSE Board Results 2018: पटना की अनन्या बनी ICSE की 10वीं में बिहार टॉपर

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने सोमवार को अपराह्न तीन बजे अपने पोर्टल पर आइसीएसई 10वीं व आइएससी (12वीं) परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिया है| बिहार में इस बार करीब 97 फीसद परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण हुए हैं|

10वीं के रिजल्‍ट में पटना स्थित सेंट पॉल स्‍कूल की अनन्‍या वाजपेयी को 98.8 फीसदी अंक आये हैं| अभी तक की जानकारी के अनुसार यह राज्‍य में सर्वाधिक है| सेंट पॉल के ही आलाेक रंजन को 98 तथा चंद्रशेखर कुमार को 97.2 फीसद अंक मिले हैं| वहीं बिहार में पटना स्थित सेंट जोसेफ स्‍कूल की अधिकांश छात्राएं उत्‍तीर्ण हैं|

रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं| रिजल्ट एसएमएस पर भी उपलब्‍ध है| इससे पहले पटना जोन के सीआइएससीई से संबद्ध सभी 16 स्कूलों के परीक्षार्थियों में रिजल्ट को लेकर काफी उत्‍सुकता दिखाई दी| परीक्षार्थियों के साथ उनके परिजन भी रिजल्‍ट के इंतजार करते दिखे|

वहीं, 12वीं के रिजल्ट में लखनऊ के तीन छात्र ऑल इंडिया टॉपर रहे हैं| सीएमएस (लखनऊ) की राधिका चंद्रा, समन वहीद और साक्षी प्रद्युम्न ने 99.50 फीसद अंकों के साथ देश में टॉप किया है| लखीमपुर खीरी की लिपिका अग्रवाल भी 99.50 फीसद अंकों साथ देश में पहले स्‍थान पर हैं|

Source: Prabhat Khabar

Jobs in bihar, results, होम | करियर | CSBC, , bihar police

Results: सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस तारिख से फिजिकल टेस्ट

अभ्यर्थियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। शनिवार को बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई।

इसमें कुल 49 हजार 500 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।सिपाही के 9900 पदों के लिए 11.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लिखित परीक्षा में पद से 5 गुणा अधिक अभ्यर्थी चयनित हुए है।

सभी उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे चेक कर सकते हैं।

 

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद पहला चरण पूर्ण हो चुका है।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष और डीजी के एस द्विवेदी ने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल टेस्ट 19 फरवरी से शुरु होगा।

दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट्स होंगे। दूसरे चरण में 100 मार्क्स का फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) होगा। फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट में रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड कम्पटीशन होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट (PET) के आधार पर तैयार होगी। बता दें राज्य में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती का काम सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) के जिम्मे है। बहरहाल, लिखित परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं और अब आप इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट देख कर सकते हैं।

Bihar Board Results: शनिवार (28 मई) को इंटर आर्ट का रिजल्ट आ रहा है और मैट्रिक का रिजल्ट दिन…….

पटना: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड मैट्रीक और इंटर आर्ट के बच्चों का रिजल्ट के लिए इंतजार खत्म हो जायगा। 

 

बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट शनिवार (28 मई) दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा। वहीं, मैट्रिक का रिजल्ट रविवार को दोपहर तीन बजे जारी किया जाएगा।

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.bih.nic.in और biharboardresult.co.in पर देख सकेंगे। बोर्ड का रिजल्ट खुद राज्य के शिक्षा मंत्री आशोक चौधरी करेंगे। सचिव हरिहर नाथ झा ने ये जानकारी दी है।

इन दोनों रिजल्ट के बाद बिहार बोर्ड के सभी रिजल्ट जारी हो जाएंगे। इसके बाद बोर्ड स्क्रूटनी और कंपार्टमेंटल परीक्षा में जुट जाएगा।

गौरतलब है कि इंटर साइंस और कौमर्स का रिजल्ठ बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है।  आर्ट का रिजल्ट पूरी तरह तैयार नहीं होने के कारण इस में विलंब हुआ।

 

इस साल बिहार बोर्ड की परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त कराया गया है जिसकी हर तरफ चर्चा है।  इसका असर हाल ही में जारी हुए रिजल्ट में भी दिख रहा है। इस साल इंटर साइंस परीक्षा के रिजल्ट में बीते वर्ष की तुलना में 22.26 फीसद की गिरावट आई तो तो इंटर कॉमर्स की परीक्षा में कुल 80.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। यह सफलता पिछली बार की तुलना में 09.68 फीसद कम रही।

 

CBSEटॉपर 12th Results : देश में सुकृति गुप्ता और बिहार में आशुतोष मिश्रा बने टॉपर

पटना। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में पटना क्षेत्र के मे-फ्लावर हाईस्कूल के छात्र आशुतोष मिश्रा साइंस में, संत माइकल हाईस्कूल की छात्रा श्रद्धा बबुना वाणिज्य में एवं कला में नोट्रेडेम एकेडमी की छात्रा स्मृति सिन्हा टॉपर रहे।

परीक्षा में आशुतोष को 97.2% , श्रद्धा को 96.4% एवं स्मृति सिन्हा को 96.6% फीसद अंक प्राप्त हुआ है।

Dainik Jagran

Dainik Jagran

पटना जोन का 74.90 फीसद रिजल्ट आया।

 

12वीं की परीक्षा में पटना जोन से कुल 74.90% छात्रो ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा में कुल 75863 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें से 54546 छात्र सफल हो सके। पटना जोन में छात्रों से छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा। यहां से 82.2% लड़कियों एवं 70.8 % लड़कों ने सफलता हासिल की है।

 

सुकृति गुप्ता (फोटो सभार: ABP)

सुकृति गुप्ता (फोटो सभार: ABP)

 

 

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। सीबीएसई के 12वीं के नतीजे आने के पास दिल्ली की रहने वाली सुकृति गुप्ता के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 99.40 प्रतिशत अंक हासिल कर वो ऑल इंडिया टॉपर बनीं है। सुकृति अशोक विहार स्थित मोंटफोर्ट स्कूल की छात्रा हैं।

इस बार बिहार से बेहतर रिजल्ट झारखंड का आया।

पटना जोन में बिहार से बेहतर झारखंड का रिजल्ट इसबार रहा है। बिहार से कुल 69.77 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है, जबकि झारखंड से 85.25 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की है। बिहार से सीबीएसई 12वीं में 38122 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 25194 सफलता हासिल की है। वहीं झारखंड से 12वीं की परीक्षा में 33374 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 28015 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है।

गणित ने बिगारा खेल!!

सीबीएसई द्वारा जारी रिजल्ट में पटना जोन में गणित में सर्वाधिक बच्चे असफल रहे हैं। गणित में मात्र 71.97 % छात्रों ने सफलता हासिल की है, जबकि अर्थशास्त्र के 81 % छात्रों को सफलता मिली है। अंग्रेजी में 96.78 % छात्रों ने सफलता हासिल की है। हिन्दी में अधिकांश छात्रों ने सफलता हासिल की है, हिन्दी में पटना जोन के 99.87 % छात्रों ने सफलता हासिल की। वहीं इतिहास में 95.88 फीसद, राजनीति विज्ञान में 92.78 %, भूगोल में 99.65 %, भौतिकी में 82.24 %, रसायन में 82.99 %, जीव विज्ञान में 91.7 %, बायोटेक में 99.6 %, संस्कृत में 100 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की है।

 

CBSE Results: आज आ रहा है सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट


आज सीबीएसई 12वीं बोर्ड के बच्चों और उनके पैरेंट्स का इंतजार खत्म हो गया। आज सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आ रहा है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षा के सभी जोन के रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किये जायेंगे। छात्र अपना रिजल्ट www.cbseresults.nic.in, www.results.nic.in और www.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ छात्र अपने नतीजे SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च से 24 अप्रैल तक हुई थी। 12वीं में कुल 10,67,900 छात्रों ने परीक्षा दी थी। वहीं इस साल से सीबीएसई 12वीं की डिजिटल मार्कशीट भी जारी करेगा।

पिछले दिनों आए विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के नतीजों में बिहारी छात्रों का जलवा रहा है। हर साल की तरह JEE और UPSC के रिजल्ट में बिहारी छाये रहे।
आज 12वीं के नतीजा भी अच्छा आने की उम्मीद है। बिहारी बच्चे फिर सफलता के झंडे गारेंगे।