Bihar police sub inspector, bihar job,

इस कारण से करीब ढाई लाख छात्र बिहार पुलिस में दरोगा बहाली का फॉर्म नहीं भर सकते

इस साल बिहार पुलिस में दरोगा बहाली का इंतजार कर रहे करीब ढाई लाख छात्र इस साल दरोगा भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे| इस साल निकले बहाली में वही फॉर्म भर सकेंगे जो 1 अगस्त या उससे पहले स्नातक परीक्षा पास कर लिया है| वही कोरोना की वजह लगभग सभी विश्वविद्यालयों व संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के या तो एग्जाम ही नहीं हुए हैं या फिर रिजल्ट घोषित नहीं हुए हैं|ऐसे अभ्यर्थी स्नातक अपेयरिंग में आवेदन की छूट की मांग कर रहे हैं| ताकि, उन्हें भी इसमें शामिल होने का मौका मिल सके|

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 24 सितंबर, 2020 को या उससे पहले bpssc.bih.nic.in पर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के 2213 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें से 1998 रिक्तियां सब इंस्पेक्टर के लिए और 215 सार्जेंट के लिए हैं।

अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है।

आयोग एक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा जिसके बाद एक मुख्य परीक्षा होगी। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। प्रारंभिक परीक्षा में 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक यहां दिया गया है। 

Sarkari naukari, job in bihar, job aleart, Government job, Bihar, Job in Bihar, Opportunity Update

Job in Bihar: बिहार विधान सभा में 10वीं पास लोगों के लिए हो रही है बहाली, ऐसे करें आवेदन

अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको बिहार विधान सभा में काम करने का शानदार मौका है| बिहार विधानसभा ने आठ विभिन्न श्रेणियों में 166 पदों पर बहाली के लिए आवेदन माँगा है| बिहार विधानसभा ने ग्रुप डी के कई पदों पर भर्ती निकाली है। ड्राइवर, ऑफिस अटेन्डेंट, लाइब्रेरी अटेन्डेंट के पदों के लिए वेकेंसी निकली है।

चालक के 14, पुस्तकालय परिचारी के सात, क्रम पत्र वितरक के 10, कार्यालय परिचारी के 90, कार्यालय परिचारी (दरबान) के नौ, कार्यालय परिचारी (सफाई) के 10, माली के 20 तथा फर्राश के छह पदों के लिए 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन विधानसभा की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

सभी पदों पर आवेदन के लिए मैट्रिक या उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वांछित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले आवेदक एक से अधिक पदों के लिए अभ्यर्थी हो सकते हैं।

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें।

पद का नाम: ड्राईवर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट आदि

कुल खाली पद: कुल 166 पदों पर आवेदन मांगे हैं।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो साथ ही एक मान्य ड्राइविंग लाइलेंस भी जरुरी है।

आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष रखी गई है।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन की विधि: ऑनलाइन।

अंतिम तारीख: आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2018 है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने आवेदन पत्र जमा करने के लिए  बिहार विधान सभा सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट http://vidhansabha.bih.nic.in/ पर जाएं और विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करें।

रेलवे की महापरीक्षा का रिजल्ट जारी मेन परीक्षा फरवरी तक होगा

रेलवे की स्नातक स्तरीय एनटीपीसी की महापरीक्षा का रिजल्ट बुधवार को देर शाम तक देश के 21 रेलवे रिक्रुटमेंट बोर्ड ने जारी कर दिया। इस परीक्षा में देशभर के 92 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा में 62 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बिहार से पांच लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस महापरीक्षा के माध्यम से देशभर में लगभग 18252 पदों पर नियुक्तियां होगी। अभी तक सभी बोर्डों को मिलाकर लगभग दो लाख 75 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है।
बोर्ड की ओर से रिक्तियों से 15 गुणा रिजल्ट दिया गया है। मुख्य परीक्षा जनवरी या फरवरी में ली जाएगी।

उम्मीदवार अपने जोन के अनुसार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आरआरबी परीक्षा के रिजल्ट जोन के अनुसार जारी किए गए हैं। प्रत्येक जोन की वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड किए गए हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
1. आप सीधे अपने रिक्रूटमेंट बोर्ड की रीजनल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html पर क्लिक करके आप अपने रेलवे रिक्रूटमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। http://www.rrcb.gov.in/rrbs.html पर जाने के बाद आपको तमाम आरआरबी की वेबसाइट पर जाने के लिंक मिल जाएंगे। अपने आरआरबी के वेबसाइट एड्रेस पर क्लिक करें।

2. नई विडो खुलने के बाद आपको टॉप पर दो लिंक नजर आएंगे – 1. Click here to view provisionally shortlisted candidates for 2nd Stage Examination (CBT) और 2. Click here to view individual result & cut off marks.

3. आप दूसरे स्टेज की परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए हैं या नहीं, ये चेक करने के लिए पहले लिंक (Click here to view provisionally shortlisted candidates for 2nd Stage Examination – CBT) पर क्लिक करें. चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर की एक पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। अगर आपने प्रथम चरण की परीक्षा पास की है तो इसमें आपका रोल नंबर भी होगा।

4. अपने व्यक्तिगत रिजल्ट और फर्स्ट स्टेज एग्जाम की कट-ऑफ मार्क्स देखने के लिए दूसरे लिंक (Click here to view individual result & cut off marks) पर क्लिक करें।

ध्यान रहे कि आपका यूजर आईडी ही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर है और आपकी जन्मतिथि ही आपका पासवर्ड है. रिजल्ट 23 दिसंबर, 2016 तक ही आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

इन बोर्ड के आये इतना रिजल्ट:-
आरआरबी पटना- 10710
आरआरबी मुजफ्फरपुर-6873
आरआरबी रांची 8431
आरआरबी सिलीगुड़ी- 4185
आरआरबी गोरखपुर- 4756
आरआरबी अजमेर – 16321
आरआरबी इलाहाबाद- 42972
आरआरबी अहमदाबाद-17748
आरआरबी सिकंदराबाद – 24271
आरआरबी चेन्नई- 7808
आरआरबी भोपाल- 17271
आरआरबी भुवनेश्वर- 11551
आरआरबी बेंगलुरु- 9088
आरआरबी कोलकाता-21123
आरआरबी गुवाहाटी-6136
आरआरबी तिरुअनंतपुरम- 7321
आरआरबी जम्मू 2565