Bihar Cricket Leauge, IPL of bihar, BCA, BCCI

पांच टीमों के साथ शुरू हो रहा बिहार का अपना आईपीएल, जयसूर्या और आरपी सिंह जैसे लोग मेंटर

क्रिकेट को लेकर जो राज्य प्रायः क्रिकेट एसोसिएशन में भ्रष्टाचार और गुटबाजी के लिए जाना जाता था, वह राज्य अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तर्ज पर अपना लीग शुरू करने जा रहा है| बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) बिहार में बिहार क्रिकेट लीग (Bihar Cricket League) आयोजित करने जा रहा है|

शुक्रवार को पटना क्रिकेट होटल में बिहार क्रिकेट लीग की पहली नीलामी हुई। पांच फ्रेंचाइजी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ पंजीकृत लगभग 100 क्रिकेटरों को चुना। लीग में पांच फ्रेंचाइजी टीमें अंगिका एवेंजर्स, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, गया ग्लैडिएटर्स और पटना पायलट्स भाग ले रही है| मैचों का एक निजी खेल चैनल पर प्रसारण किया जाएगा और बोली प्रति खिलाड़ी 50,000 रुपये रखी गयी थी|

दिलचस्प बात यह है कि पांच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर- सनथ जयसूर्या, तिलकरत्ने दिलशान, डैनी मॉरिसन, आरपी सिंह और वेंकटेश प्रसाद प्रसाद मेंटर के रूप में शामिल हैं।

बिहार क्रिकेट लीग(BCL) के लिए लगी 100 क्रिकेटरों की बोली.. जानिए कौन कितने  में बिके | Nalanda Live

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटरों मदनलाल और सबा करीम पटना में बीसीएल की नीलामी के दौरान गेस्ट थे.

वह आईपीएल स्टाइल में बीसीएल पटना के बाढ़ उरजा स्टेडियम में 21-27 मार्च तक खेला जाएगा। पांच फ्रेंचाइजी – पटना पायलट, भागलपुर बुल्स, दरभंगा डायमंड्स, अंगिका एवेंजर्स और गया ग्लेडिएटर्स – राज्य के प्रसिद्ध क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अधिकांश टीम मालिकों का जुड़ाव निर्माण और बुनियादी ढांचे से हैं और बिहार में उनके व्यावसायिक हित हैं। विजेता टीम 15 लाख रुपये जीतेगी, जबकि उपविजेता टीम को 10 लाख रूपये मिलेगी। वही प्रत्येक फ्रेंचाइजी की लागत 50 लाख रुपये है।

बीसीएल 2021 के आयोजकों के एलीट स्पोर्ट्स के निशांत दयाल ने कहा, “हम पिछले साल सितंबर से बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के साथ इस टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव का आशीर्वाद प्राप्त है।”

 

bihar cricket, bca, bcci, ranji trophy 2018

खुशखबरी: बिहार अब बीसीसीआइ के सभी टूर्नामेंटों में खेलेगा, रणजी ट्रॉफी एक नवंबर से

भारतीय क्रिकेट टीम को महेंद्र सिंह धोनी जैसा सर्वश्रेष्ठ कप्तान देने वाला बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का 18 साल का वनवास आखिरकार अब ख़त्म होगा| बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने सत्र 2018-19 के घरेलू मैचों की तिथि घोषित कर दी। इसमें सबसे बड़ी खुशखबरी की बात है कि बिहार सभी टूर्नामेंटों में खेलेगा।

रणजी ट्रॉफी, अंडर-23, अंडर-19, वीमेंस सीनियर, वीमेंस अंडर-23 और वीमेंस अंडर-19 में बिहार को प्लेट ग्रुप में रखा गया है| पुरुष कैलेंडर की शुरुआत 17 अगस्त से नौ सितंबर तक चलने वाली दलीप ट्राफी (गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि टूर्नामेंट) के साथ होगी|
इसके बाद विजय हजारे (राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट) टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 20 अक्तूबर तक होगा| रणजी ट्राफी एक नवंबर से छह फरवरी तक खेली जायेगी| रणजी में बिहार के साथ इस ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पुदुचेरी, सिक्किम और उत्तराखंड को रखा गया है|
ग्रुप की विजेता टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश करेगी| वहीं विजय मर्चेंट ट्रॉफी, अंडर-16 में बिहार को ईस्ट जोन में रखा गया है| ईस्ट जोन में बिहार के साथ झारखंड, त्रिपुरा, बंगाल, असम व ओड़िशा की टीमें हैं|
पूर्वोत्तर के सभी राज्यों, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड और बिहार की टीमों के घरेलू क्रिकेट में शामिल होने के बाद सीनियर पुरुष और महिला से लेकर अंडर 16 स्तर (लड़के और लड़कियों) के मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है|

शुरुआत दलीप ट्रॉफी से 

बीसीसीआइ द्वारा जारी तिथि के अनुसार, सीनियर पुरुष वर्ग में दलीप ट्रॉफी 17 अगस्त से, विजय हजारे ट्रॉफी वनडे 19 सितंबर से, देवधर ट्रॉफी वनडे 23 अक्टूबर से, रणजी ट्रॉफी लीग 1 नवंबर से, नाकआउट 15 जनवरी 2019 से, ईरानी ट्रॉफी 11 फरवरी 2019 से, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 की शुरुआत 21 फरवरी 2019 से होगी।

मोइनुल हक स्टेडियम का जल्द होगा कायाकल्प साथ ही बीसीसीआई ने बीसीए के लोकपाल को दी मंजूरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने गुरुवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के लोकपाल को हरी झंडी दिखा दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित लोढ़ा कमेटी के सीओए विनोद राय के द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में बीसीए सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने यह जानकारी दी ।

 

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उनके बोर्ड की बैठक में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन लोकपाल की मंजूरी से न केवल बिहार में क्रिकेट को ट्रैक पर लाने में आसानी होगी, बल्कि वे बीसीसीआई के समक्ष मजबूती से अपना पक्ष रख सकेंगे । अब राज्य में क्रिकेट को लेकर किसी भी तरह की शिकायत बीसीसीआई के समक्ष नहीं , बल्कि बीसीए के लोकपाल हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त जज धरनीधर झा के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है ।

 

मोइनुल स्टेडियम के लिए एमओयू पर प्रक्रिया अंतिम दौर में 

 

मोइनुल हक स्टेडियम को अत्याधुनिक बनाने को लेकर बीसीए और सरकार के बीच एमओयू की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। सूत्रों के अनुसार, कला, संस्कृति व युवा विभाग और नगर निगम के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने संचिका को खेल मंत्री शिवचंंद्र राम के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है । खेल मंत्री के शनिवार को मॉरीशस से लौटने के बाद एमओयू को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास भेजा जायेगा । इसके बाद बीसीसीआई की मदद से स्टेडियम को अत्याधुनिक बनेना का काम शुरु होगा, जिससे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो सके ।

खुशखबरी: बिहार क्रिकेट एशोसिएशन ने जारी किया सीनियर रणजी टीम के लिए संभावित क्रिकेटरों के नाम

बिहार क्रिकेट एशोसिएशन ने जारी किया सीनियर रणजी टीम के लिए चयनित किये गए सदस्यो के नाम, जिन्हें 25 अगस्त 2017 से 15 दिनों तक कैम्प में रहकर मोईनुल हक स्टेडियम में खेलना है।

ज्ञात हो कि बिहार के क्रिकेटरों का 16 वर्षों का वनवास खत्म हो गया था जब लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के लिए बनी कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) की चार सदस्यीय कमेटी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की वेबसाइट पर नया संविधान अपलोड किया था, जिसमें बिहार सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को पूर्ण मान्यता दी गयी है। वहीं विदर्भ, मुंबई, सौराष्ट्र व बड़ौदा से पूर्ण मान्यता का दर्जा छीन लिया गया है। कमेटी ने यह स्पष्ट किया है कि एक राज्य में पूर्ण मान्यता प्राप्त एक ही संघ होगा।

बिहार रणजी टीम के संभावित टीम की सूची

1 कुमार आदित्य (पटना)

2 इंद्रजीत कुमार (पटना)

3 अभिनव कुमार (बेगूसराय)

4 निशित कुमार(बेगूसराय)

5 कुंदन कुमार(मुज़फ़्फ़रपुर)

6 विकाश यादव(भागलपुर)

7 अर्णव सिंह(नालंदा)

8 कैलाश यादव(मधुबनी)

9 मंगल महरूर(पटना)

10 राहुल (नवादा)

11   बासुकीनाथ (भागलपुर)

12 मृदुल(पटना)

13 विजय भारती (पूर्णिया)

14 रोहित राज (भोजपुर)

15 इमरान नज़ीर (सिवान)

16 पवन कुमार (मुज़फ़्फ़रपुर)

17 अब्दुल फरहत (सिवान)

18 प्रवीण कुमार (मधुबनी)

19 सचिन (खगड़िया)

20 राज सिंह नवीन (पूर्णिया)

21अशरफुद्दीन (शेखपुरा)

22 विकाश रंजन (मुज़फ़्फ़रपुर)

23 अश्फान खान (समस्तीपुर)

24 रेहान खान (पटना)

25 विवेक कुमार (पटना)

26 सतीश रॉय (पटना)

27 प्रेम रंजन पाठक (बेगुसराय)

28 अंशुमान गौतम (अरवल)

29 अमीर इरफान (दरभंगा)

30 प्रमोद यादव (नवादा)

31 गिरधर (समस्तीपुर)

32 अरविंद (सीतामढ़ी)

33 ईशान रवि (अरवल)

34 संतोष कुमार (भोजपुर)

35 राजेश सिंह (सुपौल)

खुशखबरी: बिहार के राजगीर में 6 अरब की लागत से बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

पटना: बिहारवासी अब अपने घर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा। बिहार कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार के राजगीर में सरकार छह अरब की लागत से वर्लड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है।

राज्य खेल अकादमी और क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का कार्य 2019-20 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए राजगीर में 90 एकड भूमि चिन्हित की जा चुकी है।

stadium-640x379

इसके लिए विस्तृत परियोजना तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग द्वारा मुख्य परामर्शी के रूप में नई दिल्ली के मेसर्स आर क्रॉप– एसोसियेट प्रा. लि. का चयन किया गया है। इसके लिए तैयार किए गए समेकित प्राकलन के मुताबिक राज्य मंत्रिपरिषद ने 6 अरब 33 करोड रूपये की आज प्रशासनिक मंजूरी दे दी।

इससे पहले राजधानी पटना में एख मात्र मोइनूल हक क्रिकेट स्टेडियम था जिसकी हालत काफी जर्जर है। वैसे इस स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच आयोजित हो चुके हैं। बिहार में इंटरनेशनल लेवल का स्टेडियम नहीं होने के कारण से बिहार के लोग इंटरनेशनल मैच से वंचित रह जाते थे। अब नया स्टेडियम पटना से एक सौ किमी. दूर बौद्ध धार्मिक स्थल और पर्यटन स्थल राजगीर में बनाया जाएगा।

मणिपुर को सेमीफाइनल मुकाबले में पारी और 335 रन से रौंदकर बिहार फाइनल में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीई) द्वारा आयोजित एसोसिएट्स अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की अंडर 16 टीम ने मणिपुर की अंडर 16 टीम को एक पारी और 335 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर ली है।
गोवाहाटी के जजेज कोर्ट क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे दिन मणिपुर ने पहले दिन के स्कोर 24/4 से आगे खेलते हुए पूरी टीम 28 ओवर खेलकर सिर्फ 60 रनो पर ऑल आउट हो गई। बिहार के कप्तान अर्णव किशोर ने मणिपुर को फॉलो ऑन करवाया। दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 32 ओवर में 95 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। यह जानकारी टीम मैनेजर सौरभ चक्रवर्ती ने दी। बताया कि टीम पूरी तरह से फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। बिहार टीम की इस सफलता पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बधाई दी है।

मणिपुर को सेमीफाइनल मुकाबले में पारी और 335 रन से रौंदकर बिहार फाइनल में

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीई) द्वारा आयोजित एसोसिएट्स अंडर 16 दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में बिहार की अंडर 16 टीम ने मणिपुर की अंडर 16 टीम को एक पारी और 335 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर ली है।
गोवाहाटी के जजेज कोर्ट क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल के दूसरे दिन मणिपुर ने पहले दिन के स्कोर 24/4 से आगे खेलते हुए पूरी टीम 28 ओवर खेलकर सिर्फ 60 रनो पर ऑल आउट हो गई। बिहार के कप्तान अर्णव किशोर ने मणिपुर को फॉलो ऑन करवाया। दूसरी पारी में भी मणिपुर की टीम 32 ओवर में 95 रन बनाकर आॅल आउट हो गयी। यह जानकारी टीम मैनेजर सौरभ चक्रवर्ती ने दी। बताया कि टीम पूरी तरह से फाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। बिहार टीम की इस सफलता पर बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी एवं सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने बधाई दी है।

खुशखबरी : नए वर्ष में बिहार क्रिकेट को मिलेगा तोहफा, बीसीसीआई देगी बिहार क्रिकेट को मान्यता

आने वाला नया वर्ष बिहार के क्रिकेटरों के लिए बीसीसीआई तोहफा दे सकती है. 9 जनवरी को बीसीसीआई ओर बीसीए के अधिकारीयों के साथ पटना में बैठक है. इस बैठक में बीसीए के पूर्ण मान्यता की मांग रखी जाएगी.

नौ जनवरी को बीसीसीआइ, बिहार के क्रिकेट संघ और बिहार सरकार के उच्च अधिकारी पटना में बैठक करेंगे। इसमें बीसीसीआइ से बिहार को पूर्ण मान्यता देने की मांग रखी जाएगी।  कला, संस्कृति, युवा व खेल मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम के कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। शिवचंद्र राम ने कहा कि बिहार में क्रिकेट की शुरूआत फिर से करने के लिए उनका मंत्रालय गंभीर है। उन्होंने बिहार क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी और सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह से फोन पर बात की और उनसे नौ जनवरी को होने वाली बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया।  मंत्री ने कहा कि वे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा से भी बात करेंगे। मिलजुल कर बिहार में क्रिकेट को फिर से नए सिरे से शुरु करने की पहल करेंगे।  एडहॉक कमेटी के सदस्य केवीपी राव ने बताया कि नौ जनवरी को होने वाली बैठक में बीसीसीआइ के जनरल मैनजर रत्नाकर शेट्टी भी मौजूद रहेंगे।  बिहार क्रिकेट के लिए की जा रही तैयारियां, एक नजर…  बीसीसीआइ के एसोसिएट सदस्यों के बीच होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार के क्रिकेटरों का चयन एडहॉक कमेटी के सदस्य बिहार सरकार की मदद से करेंगे। अंडर 16 टूर्नामेंट के लिए अंडर 17 सीके नायडू क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले 20 क्रिकेटरों के अलावा अन्य 30 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इसी तरह अंडर 19 टूर्नामेंट के लिए वीनू मांकड क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चुने जाने वाले 20 खिलाड़ियों के अलावा 30 अन्य खिलाड़ियों को चुना जाएगा। चयन में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को विज्ञापन के माध्यम से सूचित किया जाएगा। इसके बाद एडहॉक कमेटी मोइनुल हक स्टेडियम में अंडर 16 के 50 और अंडर 19 के 50 क्रिकेटरों का ट्रायल करेगी। ट्रायल के बाद दोनों वर्गों से अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो एसोसिएट क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे मान्यता के लिए लोढ़ा समिति से आग्रह  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता हासिल करने के लिए लड़ रहे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढ़ा की समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा था।  सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने बताया, ‘‘लोढ़ा समिति अगले साल चार जनवरी को पेश करने वाली अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआइ के संविधान और उसकी कार्यप्रणाली में कई बदलाव के सुझाव दे सकती है। इसलिए मैंने समिति को लिखकर सीएबी को मान्यता प्रदान करने का मामला उठाया है।’’उन्होंने कहा कि मेरी बस यही तमन्ना है कि बिहार में किसी भी हाल में क्रिकेट शुरूआत हो जाए।

15 वर्ष का इंतजार खत्म बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मिली मान्यता

बिहार के क्रिकेटरों एवं क्रिकेटप्रेमियों का 15 वर्ष का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। कल सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाया जिसमे बीसीसीआई को आदेश दिया है की आर एम लोढ़ा द्वारा पारित सभी नियमों को जल्द लागू किया जाए। इस फैसले के कारण अब बिहार क्रिकेट एसोसिएशन बीसीसीआई का पूर्ण रूप से सदस्य बन गया है।

अब बिहार की टीम रणजी एवं अन्य राष्ट्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट खेल पायेगी, जो की 2001 से तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया द्वारा प्रतिबंधित था।

आर एम लोढ़ा के फैसले के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी को अपने पद से इस्तीफा देना होगा, चुकी अब्दुल बारी सिद्दीकी नीतीश कैबिनेट के मंत्री है।

15 वर्ष से प्रतिबंधित होने के कारण बिहार के कई प्रतिभावान क्रिकेटर चाह कर भी राष्ट्रिय स्तर पर कोई मैच नही खेल पाये, बिहार के क्रिकेटरों को अपने भविष्य संवारने के लिए कई बार झारखण्ड एवं बंगाल भी पलायन करना पड़ा।

बीसीए के अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा की बिहार में खेल का मतलब सिर्फ मनोरंजन नही है बल्कि ये राज्य के विकास काफी मददगार साबित होगा, बिहार में फ़िलहाल कोई एकदिवसीय या टेस्ट मैच नही हो सकता क्योंकि बिहार में अच्छे स्टेडियम, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए अच्छे होटल की कमी है। बीसीए के मान्यता के बाद इन क्षेत्रों में विकास देखने को मिलेगा।

बीसीए के मान्यता के बाद राज्य के खिलाड़ियों में काफी उत्साह है बीसीए के सचिव ने बताया की बीसीसीआई के मदद से जल्द ही मोईन-उल-हक़ स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जायेगा इसके बाद किसी अंतराष्ट्रीय मैच का आयोजन भी बिहार में जल्द होगा।

बिहार क्रिकेट को मिले जल्द से जल्द मान्यता : ईशान किशन

 

भारतीय अंडर 19 कफ्तान ईशान किशन

भारतीय अंडर 19 कफ्तान ईशान किशन

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रविवार से तीन दिवसीय अंगिका कप की आगाज में भाग लेने पहुंचे बिहार के लाल और भारत के अंडर – 19 के कप्तान ईशान किशन ने कहा कि बीसीए (बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) को जल्द से जल्द मान्यता मिलना चाहिए. बिहार में क्रिकेट का भविष्य यहां की मान्यता पर आधारित है। यदि बिहार के क्रिकेट को मान्यता मिल जाए तो यहां के प्रतिभाशाली किक्रेटर बाहर के राज्यों में पलायन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा की बिहार में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की भरमार है।

उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे जिस काम में रुचि रखें। उसी दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करें।

शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी गयी कि इस कप में चार टीमें भाग ले रही है। इसमें झारखंड रणजी टीम, बंगाल टीम, पटना टीम और भागलपुर की टीमें हिस्सा ले रही है। अंगिका कप के अध्यक्ष रवि दुबे, सचिव बंटी शर्मा समेत अन्य खिलाड़ियों ने जर्सी जारी किया। इसमें झारखंड के लिए पीली जर्सी, बंगाल के लिए नारंगी जर्सी, पटना के लिए स्लेटी जर्सी और भागलपुर के लिए नीली जर्सी चुना गया।

© Aapna Bihar EMedia