Amitabh Bachchan, Kaun Benega Karorpatti, KBC, Sharad Sagar in KBC, Bihari in KBC

बिहार के शरद सागर अमिताभ बच्चन के KBC के इतिहास में होंगे सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट

रॉकफेलर,अमेरिकी राष्ट्रापत्ति, ब्रिटेन की महारानी और नोबेल शांति पुरष्कार समारोह के बाद अब बिहार के 28 वर्षीय सामाजिक उद्यमी शरद विवेक सागर (Sharad Vivek Sagar) को श्री अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक्सपर्ट के रूप में आमंत्रित किया है।

साल 2000 में शुरू हुई कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) भारत के सबसे लोकप्रिय एवं सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन कार्यक्रमों में से एक है। 28 सितंबर से कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है।

शरद सागर कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में एक्सपर्ट के रूप में टेलीविजन पर देश भर से आए प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करेंगे एवं चुनौतीपूर्ण सवालों में उनका सहयोग करेंगे। 12 और 13 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में शरद सागर एक्सपर्ट के रूप में दिखेंगे। केबीसी एक्सपर्ट बनने वाले वे पहले बिहारी तो होंगे ही, इसके साथ वे इस प्रतिष्ठित शो में एक्सपर्ट बनने वाले सबसे युवा भारतीय भी होंगे|

ज्ञात हो कि 2016 में शरद सागर देश और दुनिया की सुर्खियों में थे जब उन्हें तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एकमात्र भारतीय के रूप में व्हाइट हाउस आमंत्रित किया था।

कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) से आया आधिकारिक निमंत्रण

शरद सागर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) से आधिकारिक निमंत्रण भेजा गया। सोनी कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) को होस्ट करने वाला चैनल है। निमंत्रण में कहा गया है कि “कौन बनेगा करोड़पति इस साल 20 साल का हो जाएगा और श्री अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो के शीर्ष पर दिखेंगे।”

निमंत्रण में में बिहार के शरद के बारे में सोनी टीवी लिखती है, “देश भर में आपकी ख्याति और अपने ज्ञान एवं मेधा के कारण आप एक आदर्श “एक्सपर्ट” के प्रतीक हैं।

आपके जैसे दिग्गज को “एक्सपर्ट” के रूप में कौन बनेगा करोड़पति में आमंत्रित करना हमारे लिए गौरव और सामान की बात है। आपका असीमित ज्ञान हमारे प्रतियोगी को इस प्रतियोगिता में एक कदम आगे बढ़ाने और और बड़ी जीत दिलाने में मदद करेगा।”

वही अपने निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद कहते हैं, “मैं बिना टेलीविजन के बड़ा हुआ, हालाँकि मुझे ज्ञात है कि कौन बनेगा करोड़पति देश के सभी हिस्सों में कितना लोकप्रिय है। श्री अमिताभ बच्चन जी सबसे महानतम एवं प्रशंसित भारतीयों में से एक हैं और सदी के महानायक के साथ राष्ट्रीय टेलीविजन पर आना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। कौन बनेगा करोड़पति के प्रतियोगी देश भर के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्त्रोत होते हैं और इस प्रतियोगिता में एक्सपर्ट के रूप में उनकी यात्रा में योगदान देना मेरे लिए एक आशीर्वाद है। मैं इस विनम्र आमंत्रण के लिए सोनी और केबीसी की टीम और श्री अमिताभ बच्चन जी का आभारी हूं।”

इस सब के अलावा सबसे दिलचस्प बात यह है कि शरद सागर अपने हाई स्कूल के दिनों से ही एक क्विजर रहे हैं। एक स्कूली छात्र के रूप में उन्होंने 100 से अधिक स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है।

KBC, Amitabh bachchan, ajit kumar, bihar, crorepatti

केबीसी में बिहार की हैट्रिक, गया जिले के अजीत कुमार ने जीते एक करोड़ रुपए

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले गेम रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति 11 में बीते दिन बिहार के अजीत कुमार पहुंचे थे। अजीत कुमार ने बेहतरीन गेम खेलते हुए एक करोड़ की धनराशि जीत ली है।

बिहार के गया जिले के रहने वाले अजीत कुमार 18 साल की लंबी कोशिश के बाद केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचे और 15 सवालों का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए।

7 करोड़ के प्रश्न का वे जवाब नहीं दे सके और गेम क्विट कर दिया।

अजीत पेशे से जेल सुपरिटेंडेंट हैं और हाजीपुर में बिहार प्रशासनिक एवं सुधार गृह में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 14 सालों तक रेलवे में भी सर्विस की। अजीत के दो बच्चे हैं और पत्नी मनीता कुमारी हाउस वाइफ हैं।

अजीत बताते हैं कि वो सन 2000 से रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की तैयारी कर रहे हैं| उन्होंने अखबारों, न्यूज चैनलों, एप, वेबसाइट्स के जरिये ताजा घटनाओं के बारे में खुद को अपडेट रखा और उनके काम की पृष्ठभूमि और सदा सीखने की आदत ने उन्हें करोड़पति बनने में मदद की| वे हर दिन नोट्स बनाते थे और रात को सोने से पहले उसे जरूर पढ़ते थे|

Photo: News 18

अमिताभ बच्चन के सामने बोला उनका डायलॉग

खेल के दौरान अजीत ने जेल में कैदियों की स्थिति बताई और कहा कि जैसा फिल्मों में दिखाया जाता है वैसे हालात नहीं होते। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि हमने तो कभी फिल्मों में ऐसा कुछ नहीं दिखाया। इस पर अजीत ने अमिताभ बच्चन की फिल्म कालिया का डायलॉग पढ़ा-मैं जिस जेल में रहता हूं वहां का जेलर या तो तबालदा करा देता है या लंबी छुट्टी पर चला जाता है।

ज्ञात हो कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीजन की बात करें तो अब तक चार करोड़पति में से तीन बिहार के ही हैं|

इस सीजन के पहले करोड़पति सनोज राज बिहार के जहानाबाद से हैं| गौतम कुमार झा दूसरे करोड़पति बनें और अब अजीत कुमार सिंह का नाम सामने आया है| केबीसी के अब तक इतिहास में ये पहली बार है जब बिहार के तीन लोग एक करोड़ रुपए जीते हों। इससे पहले बिहार के मोतिहारी के रहने वाले सुशील कुमार कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 में 5 करोड़ की इनामी राशि जीती थी| उसी सीजन में पटना के अनिल कुमार सिन्हा ने एक करोड़ रुपय जीते थे|

केबीसी के हॉट सीट पर बैठ आनंद कुमार ने अमिताभ के दिल के साथ जीता 25 लाख रूपये

महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने पसंदीदा शो केबीसी से छोटे परदे पर वापसी कर चुके हैं| वापसी के साथ ही इस शो ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है| लेकिन अब महानायक के इस महा फेमस शो में एंट्री हुई एक ऐसे शख्स की, जिसे खुद अमिताभ बच्चन एक सुपरमैन मानते है| जी हां, यहां बात हो रही है है सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की| जिन्होंने केबीसी में आकर बिग बी का भी दिल जीत लिया| शुक्रवार को आनंद कुमार का ये शो टेलीकास्ट हुआ| बतौर सेलिब्रिटी पहुंचे आनंद ने हॉट सीट पर बैठकर ना केवल अमिताभ बच्चन के साथ दिल को छू लेने वाली बातें की बल्कि 25 लाख रुपए की राशि भी जीती| इस खेल में आनंद के दो स्टूडेंट्स अनिरुद्ध सिन्हा और अनूप कुमार ने उनकी मदद की|

यही नहीं सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के मीठापुर स्थित घर का माहौल भी शुक्रवार की रात कुछ अलग था। सोनी चैनल पर प्रसारित शो कौन बनेगा करोड़पति में सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठे थे। शो को देखने के लिए उनके घर के पास बकायदा प्रोजेक्टर लगवाया गया था। आनंद कुमार के साथ मोहल्ले के लोग, छात्र व उनके घर के लोग शो देखने के लिए बैठे हुए थे।

अमिताभ ने आनंद कुमार से पूछा….

अमिताभ बच्चन ने आनंद से पूछा कि सुपर 30 की स्थापना की प्रेरणा कैसे मिली और कैसे उन्होंने वंचित वर्गों के छात्रों के लिए मंच तैयार किया। आनंद से पूछा गया कि गांधीजी का जुड़ाव किस नदी से था? टाटा का पहला बिजनेस कौन था?

कभी साइकिल पर घूम-घूम कर पापड़ बेचते थे आनंद

कभी साइकिल पर घूम-घूम कर पापड़ बेचने वाले सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार पर फिल्म बन रही है। उनकी बायोपिक बनाई जा रही है। फेमस मैथमेटेशियन आनंद से फिल्म के लिए निर्देशक विकास बहल और प्रोड्यूसर प्रीति सिन्हा ने संपर्क किया है। जुलाई में उनकी एक मीटिंग होनी है। इस फिल्म का नाम भी सुपर 30 रखा गया है।

मिडिल क्लास फैमिली के हैं आनंद

आनंद कुमार की फैमिली मिडिल क्लास से बिलॉन्ग करती है। उनके पिता पोस्टल विभाग में क्लर्क थे। बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाने का खर्च निकालना उनके लिए मुश्किल था। इसलिए बच्चों को हिंदी माध्यम के सरकारी स्कूल में ही पढ़ाया। मैथ आनंद का फेवरेट सब्जेक्ट हुआ करता था। वे बड़े होकर इंजीनियर या साइंटिस्ट बनना चाहते थे।

12वीं के बाद आनंद ने पटना यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जहां उन्होंने गणित के कुछ फॉर्मूले इजाद किए। इसके बाद कैम्ब्रिज से आनंद को बुलावा आ गया। यहां एक समस्या ये आई कि कैम्ब्रिज जाने और रहने के लिए लगभग 50 हजार रुपयों की जरूरत थी। लेकिन, इतने पैसे आनंद के पास नहीं थे।

पैसे की व्यवस्था हुई, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था

बताया जाता है कि जब कैम्ब्रिज जाने के लिए आनंद ने पिता से रुपयों की बात की तो उन्होंने अपने ऑफिस में बात कर रुपयों का इंतजाम कर लिया। 1 अक्टूबर 1994 को आनंद को कैम्ब्रिज जाना था लेकिन इससे पहले 23 अगस्त 1994 को पिता का निधन हो गया।

घर में आनंद के पिता अकेले कमाने वाले थे। चाचा अपाहिज थे। लिहाजा घर की सारी जिम्मेदारी आनंद के कंधों पर आ गई। इसके बाद आनंद अपने फेवरेट सब्जेक्ट मैथ पढ़ाकर गुजारा करने लगे।

लेकिन, जितना वे कमा रहे थे उससे घर का खर्च पूरा नहीं हो पा रहा था इसलिए आनंद की मां ने घर में पापड़ बनाने शुरू किया और आनंद रोज शाम को चार घंटे मां के बनाए पापड़ों को साइकिल में घूम-घूम कर बेचते। ट्यूशन और पापड़ से हुई कमाई से घर चलता था।

कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठेंगे सुपर 30 के आनंद कुमार

 KBC season 9 : इस बार KBC में बिहार के बड़े सेलिब्रेटी के तौर पर सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार हॉट सीट पर, महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बैठेंगे।

आनंद कुमार, महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जबाव देते दिखेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण 8 सितंबर को होगा।

एक निजी चैनल के सूत्रों ने बताया कि हॉट सीट पर आनंद कुमार ने सात सवालों का जबाव दे, 25 लाख रुपये जीते।

इस दौरान एक-दो बार आनंद कुमार सवालों का जबाव देने में फंसे। इनका सहयोग इनके एक विद्यार्थी ने दिया।आईआईटी के एक छात्र अनूप कुमार ने एक सवाल का जबाव बताकर इन्हें राशि जिताने में मदद की।

बता दें कि शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के चलते हुए चयन। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्य के कारण सुपर 30 के आनंद कुमार का चयन किया गया है।

आनंद ने सुपर 30 संस्थान के जरिए मुफ्त पढ़ाई और आवास की सुविधा देकर आईआईटी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में गरीब और जरूरतमंद बच्चों का दाखिला करवाया है। प्रत्येक साल 30 बच्चे आईआईटी में जा रहे हैं। इसी कार्य को लेकर केबीसी की ओर से इनका चयन सेलिब्रेटी के तौर पर किया गया।

फ़ाइल फ़ोटो

अमिताभ बच्चन और आनंद कुमार के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इसमें अमिताभ बच्चन ने आरक्षण फिल्म का जिक्र भी किया। आरक्षण फिल्म के रिलीज के पहले प्रमोशन के दौरान पटना में आनंद कुमार से अमिताभ की मुलाकात हुई थी।अमिताभ बच्चन ने आनंद से पूछा कैसे आपको इस तरह की प्रेरणा मिली…