Shahrukh khan, Meer Foundation of Shahrukh khan, Shahrukh Khan extended support

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर मां के शव के पास खेलते इस बच्चे को शाहरुख़ खान की मदद

बिहार के मुजफ्फरपुर स्टेशन का एक विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक मासूम और अबोध बच्चा अपनी माँ के मौत से अनजान, मृत पड़े शरीर पर चादर ओढ़ा रहा था| विडियो देखकर लोगों का दिल दहल गया था| आरोप है कि महिला की मौत श्रमिक ट्रेन में गर्मी के कारण हो गया| उसके मौत के बाद दो बच्चें अनाथ हो गयें|

विडियो वायरल होने के बाद पुरे देश से प्रतिक्रिया आई| इसके साथ कई लोगों ने उन दो अनाथ बच्चें की मदद की भी बात कही| उन्हीं लोगों में अब एक नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान का नाम भी सामिल हो गया है|

पहले ही अपने पिता को खो चुके वे दो बच्चें, माँ के मौत के बाद बिलकुल अनाथ हो गये हैं| अभी दोनों बच्चें अपना दादा-दादी के देख रेख में हैं| शाहरुख़ खान की संस्था मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद और वित्तीय सहायता की पेशकश की है|

शाहरुख खान ने अपने मीर फाउंडेशन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, “आप सब लोगों का शुक्रिया जो आपने इस बच्चे से हमें मिलवाया| हम प्रार्थना करते हैं कि वह अपने माता-पिता को खोने के दर्द को सहन कर सके| मैं जानता हूं कैसा महसूस होता है…हमारा प्यार और साथ इस बच्चे के साथ है|”

हे भगवान! यह विडियो मुजफ़्फ़रपुर रेलवे स्टेशन की है।नन्ही सी जान को क्या पता उसकी मां चादर ताने आराम नहीं कर रही बल्कि हमेशा-हमेशा के लिए सो गई है। बच्चे के पिता ने बताया कि ट्रेन में भीषण गर्मी में गुजरात से शुरू हुए 4 दिन के लंबे सफर ने मेरी पत्नी की जान ले ली, अब इसे लेकर अपने घर कटिहार कैसे जाऊंगा। 😥कोरोना के मौत से भी ज्यादा दर्दनाक है, सिस्टम के कारण होने वाली ये मौत। 😥विडियो: गौरव

Aapna Bihar ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಮೇ 26, 2020

ज्ञात हो कि वायरल विडियो में मृत पड़े महिला का नाम अरविना खातुन था औए वे 35 वर्ष की थी| महिला बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली है और अपने दो बच्चों के साथ वे 25 मई को अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुजफ्फरपुर पहुंची थी| अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर ट्रेन 4 दिन में पहुंची थी, बताया जा रहा है कि ट्रेन में गर्मी और पानी के कमी के कारण उस महिला की मौत हो गयी|

Anand Mahindra, Shahrukh Khan, Bihari Teachers, viral video

Teachers of Bihar: क्यों इस बिहारी टीचर के फैन हो गये शाहरूख़ खान और आनंद महिंद्रा?

बिहार (Bihar) के शिक्षकों का काफी वायरल विडियो आपने सोशल मीडिया पे देखा होगा| मुख्यतः वे नकारात्मक होते हैं मगर इसबार बिहार की एक शिक्षिका की एक सकारात्मक विडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है| विडियो में शिक्षिका बच्चों को काउंटिंग सिखा रही है| खास बात है कि विडियो सिर्फ आम लोग शेयर नहीं कर रहे बल्कि बॉलीवुड किंग खान शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) से लेकर नामी उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी ऐसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं|

विडियो एक महिला टीचर काफी आसान तरीके से बच्चों को गणित पढ़ा रही हैं| उनके पढ़ाने का तरीका इतना सहज है कि आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर दिया| खास बात ये रही कि आनंद महिंद्रा के किए इस ट्वीट को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने रीट्वीट किया|

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका (टीचर) होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता.’

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, ‘आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए.’

इस विडियो को फेसबुक पर ‘Teachers of Bihar’ नाम के एक ग्रुप ने डाला है| विडियो में पढ़ा रही टीचर रूबी कुमारी (Ruby Kumari) है जो बांका जिले के बौंसी मिडिल स्कूल (Baunsi Middle School) में पढ़ती है|अभी तक 15,000 से ज्यादा लोग ऐसे रीट्वीट कर चुके हैं और 55,000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है|

 

बिहार में सुपरस्टार शाहरुख खान पर हुआ केस, जा सकते है जेल…..पढिये क्या है मामला

पूर्णिया: बॉलिबुड के किंग खान शाहरुख खान अक्सर विवादों में रहने के लिए जाने जाते है,  फिर एक विवाद में उनका नाम जुड़ रहा है।  

इस बार खबर आ रही है बिहार से है।  पूर्णियां के सीजेएम कोर्ट में शाहरुख खान पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। उनपर आरोप है कि उन्होंने खुद को ब्रांड एंबेसडर बताते हुए एक कंपनी वर्कर्स को ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करने को कहा था। मगर जब 500 से 600 करोड़ रुपया जमा हो गया तो कंपनी की ब्रांच बंद हो गई। इस मामले की सुनवाई 27 जून को होगी। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर पर भी केस दर्ज कराया गया है।

 

क्या है पूरा मामला

कंपनी का नाम प्रयाग ग्रुप है जिसका डायरेक्टर वासुदेव बागची है और शाहरुख खान कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं।

25 अप्रैल 2012 को प्रयाग ग्रुप के मिदनापुर फिल्म सिटी में शाहरुख सहित दूसरे फिल्मी कलाकारों के साथ एक प्रोग्राम किया गया था ताकि ज्यादा से ज्यादा रुपया जमा हो सके।

इस मामले में अब्दुल गफ्फार ने शिकायत दी है। उनके मुताबिक मिदनापुर के प्रोग्राम में उनके जैसे अन्य बिहार के वर्कर्स को भी बुलाया गया था।
इसमें शाहरुख ने अपने को प्रयाग ग्रुप का ब्रांड एंबेसेडर कहते हुए ज्यादा से ज्यादा पैसा कम्पनी में लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

शाहरुख खान ने खुद भरोसा दिया था कि आपका पैसा सुरक्षित रहेगा बल्कि ज्यादा फायदा भी होगा। उनकी अपील पर वर्कर्स ने उत्साहित होकर करोड़ो रुपए प्रयाग ग्रुप में लगा दिए।
गफूर के मुताबिक 500 से 600 करोड़ रुपया जमा हो जाने के साथ-साथ कंपनी की देनदारी शुरू होने के साथ अचानक कंपनी की सभी ब्रांच बंद हो गई।

 

सभी इन्वेस्टर परेशान होकर विभिन्न पदाधिकारियों को आवेदन देने और कार्रवाई का इंतजार करने लगे।
शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक के साथ मुख्यमंत्री से भी मामले में हस्तक्षेप और न्याय की मांग की।
लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हुआ। जब कहीं से कोई रास्ता नहीं मिला तो शिकायतकर्ता न्याय के लिए कोर्ट पहुंचा।

 

कौन-कौन है आरोपी

 

इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस फाइल हुआ है। इनमें प्रयाग ग्रुप के वासुदेव बागची, अभिक बागची, सपना बागची और कथित ब्रांड एंबेसेडर शाहरुख खान का नाम शामिल है।
बिहार के सीजीएम कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है। मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी।

 

IPC की धरा के 406, 420, 467, 468, 471, 472 एवं 120 बी के तहत आरोप लगाया है।