एक्टिंग में नाम कमा रही बिहार की यह बेटी

मेनका

बिहारियों के महनत और काबलियत का दुनिया लोहा मानती है।  बिहारी हर क्षेत्र में अपना झंठा गार रहें है। बिहार के लोग सिर्फ डाक्टर, इंजीनियर और आईएएस नहीं बल्कि फिल्म जैसे क्षेत्र में कामयाब हो रहे हैं।  मनोज बाजपेयी, सोनाक्षी सिन्हा,  प्रकाश क्षा जैसे कालाकार फिल्म उद्योग में बिहार का नेतृत्व कर रहे हैं।  

 

लिफ्ट करा दे में करण जौहर और साहीद कपूर के साथ मेनका

लिफ्ट करा दे में करण जौहर और शाहिद कपूर के साथ मेनका

बिहार के मुंगेर जिले के मेनका सिंह भी इस क्षेत्र की एक उभरता हुआ कलाकार है।  मेनका 2010 के राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित होने वाले रियालीटी शो ‘लिफ्ट करा दे’ की विजेता है।

मेनका

कुछ सालों बाद मेनका मुंबई आ गयी।  उसके बाद उन्हे बहुत से फोटो सूट एवं मियूजिक एल्बम में काम करने का मौका मिला साथ ही चक्रव्यू, सिंह साहब दी ग्रेट, खिलाडी 786, ये जवानी है दिवानी, गंगनम स्टाईल गाना, हसी तो फसी और प्रेम रतन धन पायो जैसे अनेक बडे फिल्मों में बैकग्राउंड डांस किया है।

सिंह साहब दी ग्रेट के शूटिंग के दौरान

सिंह साहब दी ग्रेट के शूटिंग के दौरान

 

तो वही टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहीक जैसे महादेव,  ड्रीम गर्ल, सपने सुहाने लडकपन के,  ये रिश्ता क्या कहलाता है, दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल, बडे अच्छे लगते है, कबूल है जमाई राजा,  मेरी आशकी तुमसे और क्राईम पेट्रोल जैसे नामी धारावाहीक में मेनका को काम करने का मौका मिला है।

menka

 

मेनका मुंगेर से सीबीएसई बोर्ड से 12वीं तक पढाई की फिर मुंबई चली आई।  उसके बाद उनका पढाई उस से आगे न बढ सकी।  मुंबई आ के उन्होनें जेनीथ डांस एकेडमी में डांस एकेडमी में काम किया और फिल्मों में बैकग्राउंड डांस भी किया।

received_1096825167058660

मूंगेर से ही मेनका थियेटर से जुडी है।  बच्पन से ही उसे एक्टिंग का शौक है।  माँ माया सिंह और पिता रामअवतार सिंह की एकलौती बेटी है मेनका।  मगर माता पिता साथ नहीं रहते।

मेनका कहती है,  पूरा सहयोग माँ का ही मिला है मुझे।  माँ के लिए और बिहार के लिए मुझे बहुत कुछ करना है।

 

Aapna Bihar द्वारा चलाए जा रहे मुहिम #MatBadnamKaroBiharKo (मत बदनाम करो बिहार को) को भी मेनका ने अपना समर्थन दिया है और आपन बिहार से बात-चीत में कहा, मैं भी इस मुहिम के साथ हूँ। बिहार मेरी मातृभूमी है। मुझे अच्छा लगता है “मैं” या “हम” करके बात करना।  बिहार का इतिहाश और संस्कृति बहुत महान है।  लोगों के विचार को बदलना है। बिहार में ही क्राईम नहीं होता बल्कि यह तो देश के सभी राज्यों में होता है तो फिर सिर्फ बिहार का नाम बदनाम क्यो? मुझे तो गर्व है बिहारी होने का। ”

 

 

बिहार की बेटी नीतू चंद्रा: जो भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है!

13466203_287556994920313_8818301485849963157_n

बिहार की बेटी सुश्री नीतू चंद्रा भारत की पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्हें ब्लैक बेल्ट मिला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट नीतू चंद्रा आज 32 साल की हो गई हैं. 20 जून 1984 को उनका जन्म पटना में हुआ था. पटना की नोट्रेडेम एकेडमी से उन्होंने पढ़ाई की है.  बतौर मॉडल करियर की शुरुआत करने वाली नीतू सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं. हाल ही में, नीतू चंद्रा की फिल्म ‘मिथिला मखान‘ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट मैथिली फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

साल 1996 में वे वर्ल्ड ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत की ओर से पार्टिसिपेट कर चुकी हैं और 1997 में ब्लैक बेल्ट होल्डर बन गई थीं. 2012 में उन्हें 2nd डिग्री का ब्लैक बेल्ट ग्रैंडमास्टर जिमी आर जगतियानी ने दिया था, जिन्हें ताइक्वांडो का जनक कहा जाता है.

IMG_20160620_154024

 

साल 2005 में डायरेक्टर प्रियदर्शन की फिल्म ‘गरम मसाला’ से नीतू चंद्रा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वे एक एयरहोस्टेस (स्वीटी) के किरदार में थीं. बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम और परेश रावल जैसे दिग्गज एक्टर्स ने काम किया था. साल 2006 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘गोदावरी’ में लीड रोल किया था. बॉलीवुड में वे अब तक ‘ट्रैफिक सिग्नल’ (2007), ‘वन टू थ्री’ (2008), ’13B’ (2009), ‘रण’ (2010), ‘अपार्टमेंट’ (2010) और ‘नो प्रॉब्लम’ (2010) जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगु के अलावा वो साल 2013 में भोजपुरी फिल्म ‘देसवा’ को प्रोड्यूस कर चुकी हैं, जिसे उन्हीं के भाई नितिन नीरा चंद्रा ने डायरेक्ट किया था. फ़िलहाल, नीतू चंद्रा भारत की पहली महिला केंद्रित मार्शल आर्ट फिल्म ‘लड़ाकू’ के लिए तैयारी कर रही हैं. फिल्म के कई सीन में ताइक्वांडो एक्शन है, इसलिए वे इन सीन्स में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.