2904 Views

Job in Bihar: बिहार में 34000 शिक्षकों की बहाली अगले महीने से शुरू होगी

बिहार चुनाव से पहले 2950 अपग्रेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की होगी नियुक्ति

सरकारी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है| बिहार सरकार 34000 शिक्षकों की बहाली करने जा रही है| राज्य के विभिन्न पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया अगले माह में शुरू होगी|

राज्य का शिक्षा विभाग नियुक्ति प्रक्रिया का शिड्यूल तय करने में जुट गया है। सरकार की कोशिश है कि इस वर्ष बिहार चुनाव से पहले 2950 अपग्रेड माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लिया जायें|

अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि जिन पंचायत में उच्च माध्यमिक नहीं है, उसके लिए 32 हजार 916 पद स्वीकृत किए गए हैं। इन पर नियोजन इकाइयों के माध्यम से बहाली करने की मंजूरी मिल गई है। इसके साथउच्च माध्यमिक स्तर पर 1000 कंप्यूटर शिक्षकों की भी बहाली की जाएगी। इसके माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, अर्थशास्त्र विज्ञान और भूगोल आदि विषयों में योग्य शिक्षकों की बहाली होगी।

क्या होगी योग्यता?

जो इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें बीएड के अलावा एसटीईटी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कंप्यूटर शिक्षक के अभ्यर्थी के लिए कंप्यूटर विषय में पीजी डिप्लोमा या एमसीए समेत एसटीईटी पास होना जरूरी। कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए बीएड की अनिवार्यता नहीं होगी।

Source: Dainik Jagran

Search Article

Your Emotions