ऋतिक रौशन की फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज़, आनंद कुमार के आँखों में आये आंसू

Anand Kumar, Super30, Bihar, Hrithik Roshan

बिहार के आनंद कुमार के जिन्दगी पर बनी बनी फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर का आज रिलीज़ हो गया है| ऋतिक रोशन अभिनीत इस फिल्म का इंतज़ार लोग काफी समय से कर रहे थे| चुकीं यह फिल्म एक बिहारी के जिन्दगी पर बनी है, इसलिए बिहार में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है| इस फिल्म में आनंद कुमार के कड़े परिश्रम से लेकर उनकी सफल होने तक के संघर्षों को दिखाया जाएगा| ‘सुपर 30’ (Super 30) 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी|

आनंद कुमार के जिन्दगी के अलावा इस फिल्म में बिहारी टोन का भी जबरदस्त तरीके से उपयोग किया गया है| बिहार के स्थानीय डायलेक्ट को पकड़ते हुए ऋतिक ने जिस तरह से डायलॉग डिलिवरी दी है वह शानदार है। रितिक अपने किरदार में इतने डूबे नजर आ रहे हैं कि आप उनके इमोशन्स को महसूस कर सकेंगे। ट्रेलर से साफ है कि ‘सुपर 30’ के जरिए ऋतिक रोशन एक बार फिर दमदार वापसी करने वाले हैं।

इस फिल्म में एक्टर ऋतिक रोशन  के अलावा मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे| बिहार के मैथेमेटिशियन आनंद कुमार उस समय खबरों में आए जब उनके पढ़ाए गए सभी 30 गरीब और जुझारू बच्चों ने आईआईटी जैसी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया| आनंद कुमार के जीवन से प्रेरित होकर फैंटम फिल्मस के बैनर तले आनंद कुमार के जीवन पर ये फिल्म बनाई जा रही है| इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है|

फिल्म का ट्रेलर देख आनंद कुमार भावुक हो गये| अपने भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा, “ट्रेलर देखा | पूरे परिवार के आँखों में आंसू आ गये | लगा कि फिल्म में रितिक रोशन नहीं बल्कि मैं ही हूँ | संघर्ष के दिन याद आये | अत्याचारियों से मुकाबला करते हुये भी कठिन परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों पढ़ाना | भाई का साथ | और सबकुछ | फिल्म की पूरी टीम का आभार |”

Search Article

Your Emotions