1788 Views

मैट्रिक के रिजल्ट से नहीं हैं संतुष्ट तो स्क्रूटनी के लिए आवेदन का अंतिम दिन आज | ऐसे आवेदन करें

बिहार बोर्ड के छात्र-छात्राएं जो मैट्रिक परीक्षा के नतीजे से संतुष्ट नही है, स्क्रूटनी के लिए अभी आवेदन करें । स्क्रूटनी के लिए आवेदन की आखरी तिथी आज।

इसबार मैट्रिक में साढे आठ लाख (8,50000) छात्र फेल हो गए थे। उन छात्रों के लिए सुनहरा अवसर है। स्क्रूटनी में प्रति विषय छात्रों को 70 रुपये देने होंगे। बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 27 जुलाई से 3 अगस्त तक होना है।

स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करें?

मैट्रिक 2017 स्क्रूटनी एग्जाम के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले बिहार बोर्ड के official वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं। इसके बाद Apply for Matric Scrutiny 2017 लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद Online Portal for Matric Result 2017 Scrutiny खुलेगा, जहां आप रोल कोड, रोल नंबर और मोबाइल नंबर डालकर आवेदन कर सकते हैं।

या यहां क्लिक करे direct मैट्रिक स्क्रूटनी 2017 के लिए apply करें

अधिक जानकारी के लिए [email protected] पर ईमेल करें

 

Search Article

Your Emotions