2124 Views

बिहार के गया जिले की यह बेटी बनी इंटर सीबीएसई का बिहार टॉपर

सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में एक बार फिर से बेटियों का जलवा रहा है. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रक्षा गोपाल ने 12वीं में 99.6% अंक के साथ पूरे देश में टॉप किया है तो बिहार में भी एक बिटिया ने स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

रक्षा ने इन्टर की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है तो साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी अंक ला कर बिहार के गया की रहने वाली शिवा स्टेट टॉपर बनी हैं. शिवा ने ये अंक साइंस स्ट्रीम में हासिल किये हैं.

 

शिवा ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे ज्‍यादा जरूरी है रेग्‍यूलर प्रैक्टिस। इसके बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। मैं परीक्षा के काफी समय पहले से सभी चैप्‍टर को प्रतिदिन पढ़ती थी। यदि कोई प्राब्‍लम आती थी तो उसे दूर करते थे। फिर परीक्षा में पूरे कानफिडेंस के साथ बैठी। नतीजा अच्छा आया।

 

शिवा ने कहा कि आगे वह आइआइटी में पढ़ना चाहती है। उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा क्‍वालिफाई कर देश की सेवा करना चाहती है।

Search Article

Your Emotions