1510 Views

यूपी में भाजपा के जीत पर महागठबंधन में घमासान, रघुवंश ने नीतीश को कहा ‘धोखेबाज’

यूपी चुनाव में बीजेपी की भारी जीत से बीजेपी विरोधियों में हरकंप मच गया है । यूपी में मोदी विजय का असर परोसी राज्य बिहार में भी दिखने लगा है। एक तरफ बीजेपी खेमा में केसरिया होली चल जारी है तो विपक्षी खेमा बेचैन है ।

 

चुनाव के नतीजों पर राजद के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथो लिया. रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि नीतीश ने पहले तो नोटबंदी पर केंद्र सरकार की सराहना की, फिर उन्होंने उत्तरप्रदेश चुनाव में भी बीजेपी की मदद की. उन्होंने चुनाव प्रचार न कर के लोगों को गुमराह करने और जनता को धोखा देने का काम किया है.

 

दूसरी ओर जदयू ने नीतीश को यूपी में गठबंधन में शामिल नहीं करने का आरोप लगाया है. जदयू के नेता श्याम रजक ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में नीतीश कुमार को शामिल नहीं किया गया, जदयू हमेशा से चाहती थी कि उत्तरप्रदेश में भी बिहार की तरह महागठबंधन हो.
इसके लिए जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने काफी कोशिशें कीं, लेकिन लोगों ने सीधे नकार दिया. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने भी कहा कि महागठबंध के चुनाव से बाहर रहने के कारण बीजेपी को यह जीत मिली है.

 

राजनीति के जानकर बता रहें हैं कि अभी तो यह शुरुआत है । बीजेपी की यह जीत बिहार के राजनीति में भी असर डालेगी ।

 

Search Article

Your Emotions