1978 Views

बिहार में 13,634 पदों पर शिक्षकों की बंपर भर्तियां, इस तरह करें आवेदन

एजुकेशन रीसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (ईआरडीओ), बिहार ने कुल 13,634 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। यह रिक्तियां बेसिक ट्यूशन टीचर (बीटीटी), ब्लॉक शिक्षा नियंत्रक (बीईसी) और जिला शिक्षा नियंत्रक (डीईसी) के पदों पर निकाली गई हैं। ये नियुक्तियां राज्य के सात मंडलों के लिए होंगी। इनमें  दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध जिले शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2018 है। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :

पद का नाम

बेसिक ट्यूशन टीचर (BTT), ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEE) और डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर

पदों की संख्या – कुल 13,634 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.

पदों का विवरण

डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर (DEC) -29 Posts

ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC) – 383 Posts

बेसिक ट्यूशन टीचर (BTT) – 13,222 पद

तिरुहुत-  3804 पद
दरभंगा-  2304 पद
कोसी-  1050 पद
पूर्णिया – 1684 पद
भागलपुर-  870 पद
मुंगेर-  1578 पद
मगध-  1 9 32 पद

वेतनमान (Pay scale)

डिस्ट्रिक एजुकेशन कंट्रोलर- Rs. 26,200/- प्रतिमाह

ब्लॉक एजुकेशन कंट्रोलर (BEC)- Rs. 18,450/-

बेसिक ट्यूशन टीचर (BTT) – Rs. 10,500/-

शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवारों का उनके पद के अनुसार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, बीएड, डीएड किया होना आवश्यक है.

ऐसे करें आवेदन

शिक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट erdo.in पर लॉग इन कर 18 अक्टूबर 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

DEC & BEC के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 600 रुपये SC/ST उम्मीदवारों को 400 रुपये जबकि PH को 50 रूपये का भुगतान करना होगा.

बेसिक ट्यूशन टीचर (BTT) के लिए जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपये SC/ST उम्मीदवारों को 250 रुपये जबकि PH को 50 रूपये का भुगतान करना होगा.

Search Article

Your Emotions