पटना साहिब को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा कड़ी

राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को उड़ाने की धमकी का एसएमएस मंगलवार को चौक थाना प्रभारी के मोबाइल पर आया है। एसएमएस मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस के बड़े अधिकारियों ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचकर वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। इस दौरान गुरुद्वारा के पूर्वी एवं पश्चिमी गेट को बंद कर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही है। धमकी के बाद प्रशासन की ओर से तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में डॉग स्क्वॉयड ने जांच के लिए लगा दिया गया है। मेन गेट से प्रवेश करने वालों की सघन जांच की जा रही है।

वही तख्त साहिब को उड़ाने की धमकी देने वाले अपराधियों का सुराग पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
एसएसपी ने कहा कि हो सकता है कि किसी को फंसाने के लिए साजिश रची गई हो। गहन छानबीन की जा रही है।

Search Article

Your Emotions