अफवाह के साथ शांतिपूर्ण रूप से शुरू हुई बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा

राज्य में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई। पहले दिन यानि आज अंग्रेजी की परीक्षा थी। कुल 1532 केन्द्रों पर लगभग 17 लाख 63 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। वही पहले दिन 28 परीक्षार्थी निष्कासित हुए साथ ही प्रश्नपत्र लीक की भी अफवाह उड़ी।

परीक्षा के पहले दिन जहां बाहर में सन्नाटा पसरा रहा, वहीं अंदर भी पूरी तरह से शांत रहा। बहरहाल परीक्षार्थियों के लिए अंदर सबकुछ ठीकठाक रहा। मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई।

परीक्षा कार्य में लगे चाहे वीक्षक हो या दंडाधिकारी व अन्य कर्मी, हर किसी को अपनी नौकरी का भय सताता रहा। हाल के दिनों में परीक्षा मामले में सरकार के स्तर पर हुई कार्रवाई से बेचैन कर्मी को नकल से ज्यादा नौकरी बचाने की चिंता पहले दिन दिखी। शायद यही वजह रहा कि नकलची परीक्षार्थी हो या नकल कराने वाले अभिभावक, हर किसी पर उनकी पैनी नजर रही। जिसका असर रहा कि परीक्षा केंद्र के इर्द गिर्द लोगों की संख्या नहीं के बराबर दिखी।

Search Article

Your Emotions