नालंदा विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने 26 को बिहार आयेंगे राष्ट्रपति

image

आगामी 26 अगस्त को नालंदा विश्विद्यालय का दीक्षांत समारोह के लिए तैयारी पुरे जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी बिहार आ रहे हैं।
राज्य के आलाधिकारी सुरक्षा की तैयारी में पुरे तरह से जुट गए हैं।

26 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर राजगीर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये जा रहे हैं। जिले के डीएम ने राजगीर के दुकानदारों और आम लोगों से अपील की है कि राष्ट्रपति के स्वागत में अपने-अपने घरों का रंग रोगन करवा लें, ताकि देश-विदेश से आने वाले लोगों के मन में राजगीर की छवि और भी बेहतर बन कर उभरे।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति समेत अन्य देशों के भी प्रतिनिधि आयेंगे। शहर की सड़कों पर सफेद लाइनिंग कराने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

शहर की बिजली व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ ही विभाग को लूज तारों को बदलने को कहा गया है।कार्यक्रम के लिए खास तौर पर पटना से बीएमपी 1 और बीएमपी 5 की बैंड पार्टी को बुलाया जाएगा। राष्ट्रपति की यात्रा को लेकर पटना में भी राज्य के आलाधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं।

Search Article

Your Emotions