Special Train: दिवाली-छठ में बिहार आने के लिए नहीं होगी टिकट की दिक्कत

त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त, रेलवे ने हाल ही में 40 नई क्लोन स्पेशल ट्रेनें शुरू की है

लॉकडाउन लगभग-लगभग पूरी तरह से ख़त्म हो गया है| धीरे-धीरे देश में कारोबार फिर से चालू हो रहा है और लोग काम पर लौट रहे हैं| हालांकि रेलवे अभी भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर रही है| रेगुलर ट्रेने अभी भी चालू नहीं किया है| उसके जगह पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है| यही कारण है कि काम पर लौट रहे लोगों को यात्रा करने के लिए कांफोर्म टिकट नहीं मिल रहा है|

ऐसे में अगले महीने त्योहारों का सीजन को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गयी है| खबर है कि इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ विशेष व्यवस्था करने जा रही है| यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे आगामी अक्टूबर-नवंबर महीने में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है|

 सूत्रों के मुताबिक अगले महीने रेलवे मंत्रालय त्योहारी सीजन में ट्रैवल डिमांड को देखते हुए करीब 80 और स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर सकता है|

बता दें कि आने वाले महीनों में नवरात्री, दिवाली और छठ जैसे लोकप्रिय पर्व आने वाले हैं| (Special Train for chhath and Diwali)

सामान्य दिनों में करीब 12 हजार ट्रेनें चलती हैं इसके बावजूद त्योहार के मौसम में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। हालांकि, फिलहाल पूरे देश में अलग-अलग मार्ग पर लगभग साढ़े तीन सौ विशेष ट्रेनें भी चल रही हैं।

40 नई क्लोन स्पेशल ट्रेनें शुरू की है

त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त, रेलवे ने हाल ही में 40 नई क्लोन स्पेशल ट्रेनें ( 40 Clone Trains for Bihar ) शुरू की है। जिसमें से ज्यादातर ट्रेनें बिहार के लिए है| रेलवे के मुताबिक, करीब 20 ट्रेनें बिहार के लिए हैं, जो राज्य के कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी।

बिहार से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेगी। इसके अलावा कटिहार से दिल्ली के लिए साप्ताहिक क्लोन ट्रेन शुक्रवार को चलेगी| सूरत से छपरा के लिए साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को चलेगी, जबकि छपरा से सूरत के लिए ट्रेन बुधवार को रवाना होगी। इसी तरह अहदाबाद से पटना के लिए एक ट्रेन बुधवार चलेगी, वहीं पटना से अहमदाबाद के लिए ट्रेन रविवार को चलेगी।

Search Article

Your Emotions