इस बार हवाई जहाज से भी छठ में घर लौट पाएंगे मिथिलावासी, दरभंगा एअरपोर्ट नवंबर से शुरू

पहले चरण में तीन रूटों के लिए विमान उड़ान भरेंगी, जिसमें दरभंगा -दिल्ली, दरभंगा -बेंगलुरु और दरभंगा- मुंबई शामिल हैं

उत्तर बिहार में एअरपोर्ट का सपना अब साकार होने वाला है| लम्बे इंतज़ार के बाद दरभंगा एअरपोर्ट नवंबर से शुरू हो जायेगा| इसके लिए टिकट का बुकिंग 30 सितंबर के पहले शुरू कर दी जाएगी|

मिले जानकारी के अनुसार पहले चरण में तीन रूटों के लिए विमान उड़ान भरेंगी, जिसमें दरभंगा -दिल्ली, दरभंगा -बेंगलुरु और दरभंगा- मुंबई शामिल हैं|

यह जानकारी केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खुद दिया है| आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी दरभंगा पहुंचे और दरभंगा एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का जायजा लिया. वहीं एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू किए जाने के संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की, जिसके बाद उन्होंने नवंबर के पहले सप्ताह से एयरपोर्ट विमानों के उड़ान भरने की घोषणा की|

Good news for Mithila residents, from the first week of November, the aircraft will fly from Darbhanga Airport ann

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस साल छठ में बिहार के लोग हवाई जहाज में बैठकर सीधे दरभंगा आ सकेंगे| ऐसे में दरभंगा के लोग छठ पर्व के अवसर पर मिथिलावासियों को मिले एक तोहफे के रूप में देख रहे हैं|

दरभंगा एअरपोर्ट के साथ वे पटना एयरपोर्ट का भी निरक्षण करेंगें| शाम 3.45 बजे से 4.15 तक उड्डयन मंत्री का पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का मुआयना करने का कार्यक्रम है. वहीं शाम साढ़े चार बजे वे मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग के नए सुरक्षा जांच एरिया की विधिवत शुरुआत करेंगे. शाम 4.30 बजे वे विमान से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे|

Search Article

Your Emotions