बिहार कैडर के लोकप्रिय आईपीएस शिवदीप लांडे को महाराष्ट्र सरकार ने बनाया ATS का DIG

बिहार से महाराष्ट्र गये उनके 4-5 साल हो गये मगर राज्य के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है.

बिहार कैडर के IPS शिवदीप लांडे को प्रमोशन देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (Anti Terrorist Squad ) का डीआईजी बनाया है| आईपीएस लांडे का बिहार कैडर से संबंध के साथ उनका बिहार के साथ एक अटूट रिश्ता है| बिहार से महाराष्ट्र गये उनके 4-5 साल हो गये मगर राज्य के लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता अभी भी बनी हुई है| यही कारण है कि लांडे के प्रमोशन की खबर सुनकर बिहार में लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं|

आपको बता दें कि शिवदीप लांडे की पहली पोस्टिंग मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके जमालपुर में हुई थी। बिहार में पोस्टिंग के बाद से ही वे अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहें| कभी वे नक्सालियों के खिलाफ अभियान को लेकर चर्चा में रहे तो कभी कोयला माफियों पर करवाई को लेकर अख़बारों की शुर्खिया बने|

बिहार की राजधानी पटना के एसपी के तौर पर अपनी अनोखी कार्यशैली की वजह से शिवदीप पूरे देश में मशहूर हो गए। अपराधियों पर लगाम लगाने के साथ उन्होंने लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों की खूब खबर ली| यही कारण है कि बिहार के लड़कियों के बीच शिवदीप लांडे की छवि एक फिल्मी हीरो से कम नहीं है|

अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले लांडे बिहार एसटीएफ के एएसपी के रूप में शानदार काम किया| उनके कार्यकाल के दौरान एसटीएफ ने कई कामयाब मिसन को अंजाम दिया| उन्होंने बिहार एसटीएफ को गुमनामी से निकाल कर बिहार पुलिस का एक मजबूत अंग बना दिया| हालांकि उनके जाने के साथ ही एसटीएफ की वह रौनक भी चली गयी|

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के अकोला जिले के निवासी शिवदीप वामन राव लांडे नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में एसपी के पद पर तैनात थे और इस दौरान उन्होंने नशे के सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाकर कई सफल आपरेशन को अंजाम दिया था| इस दौरान करोड़ों का मादक पदार्थ पकड़कर एक रिकॉर्ड भी बनाया| वर्तमान में वह हैदराबाद में 1 महीने की ट्रेनिंग ले रहे हैं| 9 अक्टूबर को ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह नए पद पर योगदान देंगे|

Search Article

Your Emotions