Sushant Singh Case: जानिए क्वारंटाइन किये गए बिहारी आईपीएस पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

केंद्र सरकार ने अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है.

IPS Vinay Tiwari

सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस को लेकर चल रही ड्रामा का आज सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है| सुशांत सिंह के हत्या के जाँच में गये बिहार कैडर के आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में क्वारंटाइन कर दिया है| सुप्रीम कोर्ट ने इसपर कहा, “मुम्बई पुलिस की अच्छी पेशेवर प्रतिष्ठा होने के बावजूद बिहार पुलिस अधिकारी को छोड़ना अच्छा संदेश नहीं गया है|” कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से अभी तक हुए जाँच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया भी दिया|

सुनवाई के दौरान, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसने अभिनेता की मौत की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है।ज्ञात हो कि इस मामले में पटना और मुंबई पुलिस के बीच युद्ध छिड़ गया है| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने जून में अपने बेटे की कथित आत्महत्या का आरोप लगाते हुए पटना में चक्रवर्ती के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज की थी। उनके पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि चक्रवर्ती ने उनके बेटे के बैंक खाते से 15 करोड़ रुपये अवैध रूप से स्थानांतरित किए और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया। चक्रवर्ती ने बिहार पुलिस के अधिकार क्षेत्र को इस मामले में चुनौती देते हुए कहा कि कथित अपराध मुंबई में हुआ था और उसकी जाँच मुंबई में ट्रान्सफर किया जाये|

Search Article

Your Emotions