आईआईटी पटना कर रहा है डॉक्टरों के लिए एडवांस PPE किट का निर्माण

इस किट को बॉडी कुलिंग तकनीक के साथ विकसित किया जा रहा है

बिहार स्थित पटना आईआईटी एडवांस पीपीई किट का निर्माण कर रहा है| इस किट को बॉडी कुलिंग तकनीक के साथ विकसित किया जा रहा है| जिसके कारण इसे पहनने पर डॉक्टरों को गर्मी महसूस नहीं होगी|

अभी जो पीपीई किट बनाया जा रहा है उसको पहनने के बाद डॉक्टरों को गर्मी लग रही है| जिसके कारण उसे पहन कर काम करने में डॉक्टरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| आईआईटी पटना जो किट बना रहा है उसको घंटों तक पहन कर काम किया जा सकता है और इसके पहनने पर पसीना भी नहीं आएगा|

इस किट को बनाने की जिम्मेदारी संस्थान के इंक्यूबेशन सेंटर को दिया गया है| इसके के वरिष्ठ प्रोफेसर मयंक तिवारी ने बताया कि एम्स पटना के डॉक्टरों से मिले फीडबैक के आधार पर इंक्यूबेशन सेंटर इसे तैयार कर रहा है।


यह भी पढ़ें: केंद्र ने बिहार को नहीं दिया एक भी वेंटीलेटर, राज्य में अभी है मात्र 50 वेंटीलेटर


यही नहीं, इस किट में बटन और चैन का भी उपयोग नहीं किया गया है| बटन और चैन से भी संक्रमण फ़ैलाने का डर है| इसलिए आईआईटी पटना ने इसका विशेष ध्यान देते हुए अपने किट में इसका उपयोग नहीं किया है| प्रो मयंक के अनुसार इस किट को अगले एक सप्ताह में तैयार कर लिया जायेगा|

ज्ञात हो कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) – एक ऐसा कवच है जो कोरोना संक्रमण से इन्हें सुरक्षित रख सकता है।

 

Search Article

Your Emotions