दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन करेगी पटना मेट्रो का निर्माण, तीन महीने में शुरू होगा काम

पटना मेट्रो, दिल्ली मेट्रो, Patna Metro, Delhi Metro

दिल्ली मेट्रो दुनिया की सबसे अच्छी मेट्रो सेवा में से एक है| अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन पटना में मेट्रो का निर्माण करने जा रही है| तीन महीने में पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा और 2024 में मेट्रो पटना में दौराने लगेगी|

पटना मेट्रो कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएमआरसीएल) के बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी| साथ ही बोर्ड ने जापानी एजेंसी जायका से सस्ता कर्ज लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकृत कर दिया| बैठक में पटना मेट्रो से जुड़े सभी पक्षों पर लंबी चर्चा हुई। रुपए के इंतजाम, कर्ज लेने, इसे चुकाने, बनाने वाली कंपनी की फीस से लेकर रूट तक की बातें। पटना मेट्रो बोर्ड के लिए 191 पदों को मंजूरी मिली। फिलहाल 30 पदों पर बहाली होगी। दो-तीन दिनों में इन तमाम मसलों से संबंधित प्रस्ताव राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के लिए जाएगा।

पटना मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बोर्ड की बैठक के बाद पीएमआरसीएल के चेयरमैन सह नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि डीएमआरसीएल के अनुभव को देखते हुए पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोरों का काम उसे सौंपने पर बोर्ड ने सहमति दे दी है| उन्होंने बताया कि डीएमआरसीएल सामान्यत: मेट्रो निर्माण के लिए लागत का छह प्रतिशत खर्च लेती है| लेकिन पटना मेट्रो के 16.94 किमी लंबे पहले कोरिडोर के निर्माण की लागत का पांच प्रतिशत, जबकि 14.45 किमी लंबे दूसरे कोरिडोर के निर्माण की लागत का छह प्रतिशत खर्च उसे दिया जायेगा|

इस तरह उसे कुल 511.88 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा| इसके पूर्व केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रोजेक्ट लागत की दी गयी 20%-20% की राशि से काम शुरू हो जायेगा| काम शुरू करने के पहले डीएमआरसीएल को मोबलाइजेशन फंड के रूप में 25 करोड़ रुपये दिये जायेंगे, जबकि काम के अनुसार हर तीन माह पर  भुगतान किया जायेगा|

उन्होंने बताया कि डीएमआरसीएल का अब तक का रिकॉर्ड रहा है कि वह तय समय सीमा और निर्धारित खर्च से कम राशि में मेट्रो का निर्माण कार्य पूरा करती है|

डीएमआरसीएल से एमओयू होने के बाद मेट्रो की डीपीआर के अनुसार एलाइनमेंट को अंतिम रूप दिया जायेगा| इसमें आंशिक परिवर्तन की संभावना है|

मेट्रो रूट 

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: दानापुर से मीठापुर बस अड्‌डा: लंबाई 16.94 किलोमीटर

16.94 किमी लंबाई 12 स्टेशन
5.48 किमी एलीवेटेड 03 स्टेशन
11.20 किमी अंडरग्राउंड 08 स्टेशन
00.26 किमी ऑन ग्राउंड 01 स्टेशन

नार्थ-साउथ कॉरिडोर: पटना जंक्शन से न्यू आईएसबीटी: लंबाई 14.45 किलोमीटर

14.45 किमी लंबाई 12 स्टेशन
09.9 किमी एलीवेटेड 09 स्टेशन
04.55 किमी अंडरग्राउंड 03 स्टेशन

Search Article

Your Emotions