Bihar Board 12th result: बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर का रिजल्ट, यें बनें इस बार के टॉपर

Bihar Board, Bihar Board result 2019, inter result, 12th result

आज बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परीक्षा खत्म होने के महज 28 दिन के अंदर ही स्टूडेंट्स को परिणाम मिल गए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा का परिणाम कुल 79.76 प्रतिशत रहा है। जो कि पिछले वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। आर्ट स्ट्रीम में 4,25,500 स्टूडेंट्स यानी 76.53% पास हुए हैं। साइंस में 5,35,110 यानी 81.02% स्टूडेंट्स तो वहीं कॉमर्स में 59153 यानी 93.02% छात्र-छात्राएं पास हुई हैं।

आर्ट स्ट्रीम के टॉपर्स
– रोहिनी रानी 92.6%
– मनीष कुमार 92.6%

 

साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
– मोहिनी प्रकाश 94.6%
– पवन कुमार 94.6%

कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
– सत्यम कुमार 94.4%
– सोनू कुमार 94%
– श्रेया कुमारी 93.8%

BSEB 12वीं की परीक्षा इस बार राज्य भर के 1339 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। जिसमें 13,15,371 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें 5,53,198 छात्राएं और 6,62,153 छात्र थे। बात अगर तीनों स्ट्रीम की करें तो साइंस के 6,87,059, आर्ट के 5,63,267 और कॉमर्स के 64267 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे।

 

Search Article

Your Emotions