बिग बॉस के घर में जाते ही सबके दिलों पर छा गए बिहारी जोड़ी दीपक और उर्वशी

Bigg Boss, Season 12, Deepak, Urvashi Wani, Bihar, Singer, Salman Khan

बिहारी जहाँ भी होतें हैं अपनी अनोखे अंदाज़ से लोगों को अपना कायल बना लेते हैं| भारतीय टीवी के सबसे मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 का आगाज हो गया है| ‘बिग बॉस’ के सीजन 12 में आई ‘विचित्र जोड़ियों’ में से एक जोड़ी है बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले गायक दीपक ठाकुर और उनकी दोस्त उर्वशी वाणी की जोड़ी। शो के प्रीमियर पर ही दीपिक ने अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज़ से घरवालों और दर्शकों का दिल जीत लिया।

शो में एंट्री करते ही दीपक चर्चा में छा गएँ हैं| सबसे ज्यादा दीपक चर्चा में रहे अपने आधार कार्ड वाले बयान की वजह से। बिग बॉस के घर के अंदर जाने पर करण बोहरा ने कहा कि अपना-अपना बेड चूज़ कर लें और अपने कबर्ड बुक कर लें। दीपिक ने कहा कि उर्वशी आओ जल्दी बुकिंग कर लें।

फिर उन्होंने कहा, ‘बुकिंग के लिए क्या रखें, शर्ट खोलकर रख लें? तो क्या आधार कार्ड रखना पड़ेगा अपना?’ फिर उन्होंने कहा वह है नहीं तो बनवाना पड़ेगा। उनके आधारा कार्ड वाले बयान पर तो जैसे ट्वविटर पर एक लहर सी दौड़ पड़ी।

बिहार के मुजफ्फरपुर के हैं दीपक 

दीपक का जन्म 24 मार्च 1994 को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के एक गांव में हुआ था। दीपक के पिता पंकज ठाकुर किसान हैं वहीं उनकी मां हाउस वाइफ हैं। उनका एक भाई है जिसका नाम साकेत ठाकुर है। उनकी दो बहनें भी हैं, जिनके नाम ज्योति और दीपिका है।

सिंगर के रूप में दीपक को पहला ब्रेक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से मिला। उन्होंने फिल्म के सीक्वल के एक गाने में भी अपनी आवाज दी है। साथ ही अनुराग की फिल्म ‘मुक्काबाज’ के लिए भी दीपक ने ‘अधूरा मैं’ गाना गाया था।

दीपक शादी व अन्य कार्यक्रमों में भी गाने गाते हैं। वह यूट्यूब पर भी अपने गाने अपलोड कर लोगों के साथ शेयर करते हैं। इसके अलावा वह सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी यह विडियो पोस्ट करते हैं।

बिग बॉस 12 में एंट्री करते ही दीपक को ऑडियंस ने पसंद करना शुरू कर दिया। उनका मस्तमौला अंदाज उन्हें कंटेस्टेंट्स के बीच अलग पहचान देता है। इस शो में वह अपनी गर्लफ्रेंड और फैन उर्वशी के साथ एंटर हुए हैं।

View this post on Instagram

Deepak made cry to dipika kakkar 😢😢😢😢😢😢 @big.boss.s12@beingsalmankhan @bb12 . . . . . . . . ______________________________________________ Catch the whole gossip nd unseen footage @big.boss.s12 @big.boss.s12 @big.boss.s12 ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖ #bigboss #bigboss12 #bigbossseason12 #bigbossseasontwelve #bigbossofficial #karanvirbohra #dipikaibrahim #srishtyrode #sreesanthnair #anupjalota #nehapendse #jasleenmatharu #shivashishmishra #sourabhpatel #romilchoudhary #nirmalsingh #sabakhan #somikhan #deepakthakur #urvashivani #roshmibanik #kritiverma #beingsalmankhan #hinakhan #priyanksharma #shilpashinde #biggboss12 #bigbossupdates #bigbosscolourtv #salmankhanfans

A post shared by Big Boss Season 12 (@big.boss.s12) on

बिग बॉस-12 (Bigg Boss 12) में लड़ाई-झगड़े के साथ ही इमोशंस की झड़ी लग गई है| बिग बॉस के घर के कुछ सदस्य जहां लड़ने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो घर में मस्त अंदाज में रह रहे हैं. ऐसे ही बिहार के सिंगर के दीपक ठाकुर हैं जो घर में भरपूर एंटरटेन कर रहे हैं| दीपक ठाकुर की देसी जुबान और ठेठ देसी रवैया जहां दर्शकों को अट्रेक्ट कर रहा है, वहीं घर के सदस्यों को भी अब पसंद आने लगा है| फिर उनके गले में जादू तो है ही, वह अपनी आवाज से भी घरवालों का दिल जीतने का काम कर रहे हैं|

दीपक ठाकुर से सलमान हुए इंप्रेस

दीपक ठाकुर की आवाज से सलमान खान भी इम्प्रेस नजर आये| गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्केबाज जैसी फिल्म में गाने गा चुके सिंगर दीपक ठाकुर ने बिग बॉस में अपनी आवाज का जादू पहले दिन ही बिखेर दिया| खबरों की मानें तो सलमान, दीपक को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दे सकते हैं|

करीबी सूत्रों की मानें तो एपिसोड के बाद सलमान खान ने दीपक के बारे में जानने की कोशिश की| वे मेकर्स से दीपक के बारे में जानना चाह रहे थे| सलमान को दीपक की मासूमियत और उनकी बातें भी प्यारी लगी हैं| इस बात से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी फिल्म में दीपक को गाने का मौका दे सकते हैं|

 

Search Article

Your Emotions