बिहार में बिजली गिरने 32 लोगों की मौत, बरते ये सावधानियां

बिहार के अलग-अलग हिस्सों में रविवार और सोमवार को बिजली गिरने से कुल 32 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बिजली गिरने से सबसे अधिक मौतें रोहतास और वैशाली जिले में हुई। मालूम हो कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है।

आसमान में बिजली चमकने के दौरान रहे सावधान।

– मोबाइल यूज करने से बचना चाहिए।

– समूह में खड़े न हो अलग-अलग खड़े हो।

– अगर आप बाहर हो तो किसी पक्के मकान में शरण लें।

– पेड़ या पुरानी दीवार से दूर रहे।

– बिजली के खम्बो और जर्जर ईमारत से दूर रहे।

– पेड़ के नीचे या खुले में न रहे।

– बिजली के सुचालक सामान से दूर रहें।

– इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद के दें।

– तालाब व जलाशयों से दूर रहें।

– धातु का छड़ी व छातों का नहीं करे उपयोग।

– जमीन पर नहीं लेटे।

– बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना दोपहर के वक्त होती है।

Search Article

Your Emotions