केशरीनाथ त्रिपाठी ने बिहार के कार्यकारी राज्यपाल पद की ली शपथ

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन ने बिहार के कार्यकारी राज्यपाल पद की शपथ राजभवन के राजेंद्र मंडपम सभागार में 11 बजे दिलायी। इस मौके पर सरकार के मंत्री और कई अधिकारी उपस्थित थे। बिहार के कार्यकारी राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी आज ही शाम को कोलकाता के लिए रवाना हो जायेंगे। मालूम हो कि केशरीनाथ त्रिपाठी शपथ ग्रहण के लिए बुधवार की शाम इंडिगो के विमान से पांच बज कर पचास मिनट पर पटना पहुंचे थे।

केशरीनाथ त्रिपाठी दूसरी बार बिहार के कार्यवाहक राज्यपाल के रूप में शपथ लिए हैं। इससे पहसे वो 27 नवंबर 2014 से 15 अगस्त 2015 तक बिहार के राज्यपाल रह चुके हैं। बिहार के राज्यपाल के पद से रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद इस्तीफा दे दिये थे।

Search Article

Your Emotions