डीआईजी विकास वैभव फुल एक्सन में, सात को किये सस्पेंड

भागलपुर डीआईजी विकास वैभाव ने कर्तब्य में लापरवाही के आरोप में चार थानेदार समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिए।
निलबंन के बाद तीन को जिला बदर कर दिया गया है। डीआईजी विकास वैभव ने कहा कि थानेदारों को बार-बार चेताबनी दी जा रही है कि वे डयूटी के प्रति जिम्मेदार बने। थाने पर आने वाले पीडितों की बात सुने। डीएसपी को थानदारों को ट्रेनिंग देने और जिम्मेदार बनने की नसीहत दी गई है।

सबसे पहले डीआईजी ने सबौर थानेदार नीरज कुमार तिवारी को निलंबित किया। उसके बाद 15 मई को नाथनगर थाने के दारोगा विकास कुमार को निलंबित किया। 18 मई को ललमटिया थाना प्रभारी रीता कुमारी और थाने के एएसआई मुकेश कुमार सिंह को निलंबित किया।
22 मई को बांका के सिर्किल इंस्पेक्टर महबूब आलम को निलंबित किया गया और 27 मई को बबरगंज थाना प्रभारी राजेश कुमार, जगदीशपुर के एएसआई बीरेन्द्र कुमार और सिपाही पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित किया गया है। बांका, ललमटिया और बबरगंज थानेदार गाड़ी छोड़ने के मामले में नप गए गए हैं।

Search Article

Your Emotions