बिहार में अगले महीने स्वास्थ्य विभाग इन पदों पे भारी भर्तियाँ करेंगी..

Bihar government Job, City Manager Job, Bihar Government Recruitment

 

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में अपना कैरियर बनाने का सपना देखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिये बड़ी खुशखबरी है. सुत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग बहुत जल्द पारा मेडिकल स्टॉफ कटेगरी के तहत बंपर होने वाली हैं।इसके लिये विभाग अगले महीने से रिक्तियां निकालने जा रहा है. विभागीय सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है कि डेढ़ सौ से ऊपर सहायक और लैब टेक्नीशियन की बहाली शीघ्र होने वाली है.

अगले महीने से बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति इसका विज्ञापन निकालने वाली है. जानकारी के मुताबिक डेंटल हाइजेनिक फिल्म में भी डेंटल सहायक के दस-दस पदों पर बहाली होने जा रही है.

वहीं दूसरी ओर 89 नर्सिंग के शिक्षकों की बहाली होगी होने की सुचना हैं.

 

इन सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता का निर्धारण किया गया है. अप्लाई करने वालों को अगले महीने विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार आवेदन देना होगा. स्वास्थ्य विभाग में सर्जन और ईएनटी के 11, ऑडियोलॉजिस्ट के कम से कम दस पद और बाकी इसी विभाग में विभिन्न सेक्शन के लिये 22 और पदों पर बहाली होने जा रही है.वही डेंटल सर्जन की भी बहाली होगी.

Search Article

Your Emotions