बिहार को मिला स्वच्छता के लिए “गोल्ड”

 

36वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के समापन पर बिहार पवेलियन को स्वच्छ भारत अभियान की श्रेणी में पवेलियन को बेहतरीन तरीके एवं साफ-सुथरे ढंग से सजाने संवारने के लिए स्वर्ण पुरस्कार से नवाजा गया। प्रगति मैदान में आयोजित सम्मान समारोह में लगातार तीसरी बार गोल्ड जीतकर बिहार पवेलियन ने इतिहास रच दिया।

bihar-28-11-2016-1480301766_storyimage

बिहार पवेलियन को 2014 में पहली बार बेस्ट पवेलियन का अवार्ड मिला था, जबकि 2015 एवं 2016 में लगातार दो बार स्वच्छ भारत अभियान का गोल्ड मिला। बिहार सरकार की ओर से यह पुरस्कार बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक पंकज कुमार सिंह ने ग्रहण किया। इस मौके पर बिहार पवेलियन के डायरेक्टर उमेश कुमार सिंह सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्योग निदेशक ने कहा कि यह बिहार के लिए गौरव की बात है। बिहार पवेलियन के बाहर सांस्कृतिक संध्या में कलाकार राजन कुमार ने ‘मैं बिहार हूं की बेहतरीन प्रस्तुति दी। ट्रेड फेयर के आखिरी दिन और साथ ही आखिरी दिन को रविवार होने के कारण काफी लोग शामिल हुए…

Search Article

Your Emotions