घरेलू क्रिकेट में वापसी करते ही विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा बिहार

बस मानो 18 साल से अनुमति मिलने का इंतज़ार था| बिहार क्रिकेट टीम ने खरेलु क्रिकेट में वापसी करते ही धमाल मचा दिया है| रिकॉर्ड जीत के साथ सफ़र शरू करते हुए बिहार टीम आख़िरकार विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बिहार ने  सोमवार को यहां मिजोरम को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बिहार क्रिकेट टीम

बिहार ने लीग चरण में सर्वाधिक 30 अंक हासिल किए और प्लेट ग्रुप से एकमात्र क्वालीफाईंग स्थान हासिल किया। बिहार के कप्तान केशव कुमार (21 रन देकर 4 विकेट) ने मिजोरम का शीर्ष क्रम झकझोरा। इसके बाद बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष कुमार (4 ओवर में 2 रन देकर 3 विकेट) ने मिजोरम को 27.2 ओवर में 83 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।

इसके जवाब में बिहार ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। सलामी बल्लेबाज विकास रंजन ने नाबाद 59 रन बनाए। इस तरह से उसने आठ मैचों में से सात में जीत दर्ज की। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। ज्ञात हो कि बिहार रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार 2003-04 सत्र में खेला था।

Search Article

Your Emotions