मजदूरों और छात्रों को स्पेशल ट्रेन से बिहार लाने का शुरू हुआ सिलसिला, पहली स्पेशल ट्रेन यहाँ से ..

दुसरे राज्यों में फसे बिहारियों को बिहार वापस लाने के लिए राज्य सरकार के मांग पर रेलवे विशेष ट्रेन चला रही है| ट्रेनों के जरिये बिहार के मजदूरों और छात्रों को बिहार लाने का सिलसिला शुरू भी हो गया है| राजस्थान में फसे कामगारों को निकलने के लिए पहली स्पेशल ट्रेन जयपुर रेलवे स्टेशन से कल रात बिहार के लिए निकल चुकी है| इस स्पेशल ट्रेन को रेलवे ने ‘जयपुर-दानापुर श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन’ रखा है| ट्रेन जयपुर से चलकर दानापुर पहुंचेगी| ऐसी ही एक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के कोटा शहर से छात्रों को लेकर आ रही है|

जयपुर से चलने वाली ट्रेन में कुल 11 सौ लोग सवार है। ट्रेन आज (2 मई) की सुबह पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची, जहाँ उसमें सवार यात्रियों को भोजन व पानी दी गयी|

ज्ञात हो कि देशभर में रेलवे छः स्पेशल ट्रेन चला रही है जिसके तहत दुसरे राज्य में फसे लोगों को अपने राज्य पहुँचाया जा रहा है| उसी छः में से एक ट्रेन उत्तर रेलवे की है जो श्रमिकों को जयपुर से दानापुर ला रही है| अन्य ट्रेनों में नासिक से भोपाल, नासिक से लखनऊ, लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वरन, और कोटा से हटिया की ट्रेनें शामिल हैं।

ज्ञात हो कि राज्यों के मांग पर हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दुसरे राज्य में फसे लोगों को अपने राज्य जाने की अनुमति दी थी| जिसके तहत कुछ शर्तों के साथ राज्य आपसी सहमती से अपने लोगों को दुसरे राज्यों से निकाल सकती है| शुरू में केंद्र सरकार राज्यों को बसों के जरिये लोगों की निकालने का निर्देश दिया था मगर बिहार समेत अन्य पिछड़े राज्यों ने पर्याप्त बसें नहीं होने के कारण स्पेशल ट्रेन चलने की मांग की थी|

Search Article

Your Emotions