ऑनलाइन आर्डर हो रहा मुजफ्फरपुर की शाही लीची और भागलपुर की जर्दा आम

लीची व आम की ऑनलाइन बुकिंग के लिए राज्य बागवानी मिशन का डाक विभाग से करार हुआ है

litchi of muzaffarpur, Jarda aam of bhagalpur

लॉकडाउन के कारण आप पसंदीदा फल खाने से वंचित नहीं रहेंगें| मुजफ्फरपुर का शाही लीची और भागलपुर के जर्दा आम खाने के शौक़ीन लोगों की काफी संख्या है| उनके लिए बिहार सरकार ने इस लॉकडाउन में विशेष व्यवस्था की है| आप इसका ऑनलाइन आर्डर देकर, इसे अपने घर के दरवाज़े पर इसे मंगवा सकते हैं|

लीची व आम की ऑनलाइन बुकिंग के लिए राज्य बागवानी मिशन का डाक विभाग से करार हुआ है। बिहार सरकार इन फलों की बिक्री फाॅर्मर प्राेड्यूसर कंपनी डाक विभाग के माध्यम से करेगी।यानी आपके लिए फल डाकिया लेकर आएगा|

बुकिंग के लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है| आप इसका बुकिंग http://horticulture.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं|


यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध शाही लीची खाने के ये 7 फायदे आपको हैरत में डाल देंगे


इसके माध्यम से लीची की आपूर्ति 25 मई और जर्दा आम की आपूर्ति 1 जून से की जाएगी| मगर यह सुविधा भागलपुर, पटना व मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र के उपभाेक्ताओं काे ही मिलेगी।

ज्ञात हो कि इसबार लॉकडाउन के कारण राज्य में इन फलों के खरीदारी के लिए बाहरी व्यापारी नहीं आये हैं| इसके कारण बिहार के इन फलों के किसानों में काफी निराशा है| इन किसानों के मदद के लिए राज्य सरकार ने ये फैसला लिया है| मगर यह सिर्फ 3 शहरों के लिए चालू किया गया है| सरकार को चाहिए की ऐसी व्यवस्था की जाये की पुरे देश में इस फल का होम डिलीवरी की सुविधा प्रधान किया जाये|


यह भी पढ़ें: जय श्री आम: गाछी में आम रखबारी का सीजन आ गया है


 

Search Article

Your Emotions