न हो गुमराह, बिहार में जूनियर इंजीनियर के परिक्षा में सनी लियोनी ने नहीं किया टॉप 

बिहार सरकार की एक और नाकामी कहिये, मिडिया का कारनामा कहिये या बिहार का दुर्रभाग्य, बिहार फिर बदनाम हो गया है। हाल ही में मिडिया में एक खबर आई जो आग की तरह पूरे देश में फैल गया और सोशल मिडिया पर ट्रेंड होने लगा। खबर थी कि “बिहार में जूनियर इंजीनियर के परिक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप।” 

देश के लगभग सभी मीडिया संस्थाओं ने इस खबर को चलाया| चुकी इस से पहले बिहार में टॉपर घोटाला हो चुका है, इस कारण इस खबर को भी लोग उसी तरह लेने लगें| खबरों के शीर्षक भी वैसे ही गुमराह करने वालें थें, “बिहार में जूनियर इंजीनियर के परिक्षा में सनी लियोनी ने किया टॉप।” लोगों को लगा जैसे कि सनी लियोनी को बिहार में सरकारी नौकरी मिल गया|

क्या है पूरा सच?

मीडिया में आई खबर पूरी तरह से गलत नहीं है, मगर पूरी तरह से सही भी नहीं है| इस विषय पर प्रकाशित हुई खबर जानकारी देने से ज्यादा लोगों को गुमराह कर रही है, जिसके कारण बिहार और बिहारियों का छवि देशभर में और ख़राब हो रहा है|

जिस मामले को उठा मीडिया कह रही है कि बिहार में जूनियर इंजीनियर के परिक्षा में सनी लियोनी ने टॉप किया है, दरअसल उस परीक्षा का रिजल्ट अभी तक जारी ही नहीं हुआ है| जिस परिक्षा का रिजल्ट ही जारी नहीं हुआ, उसमें भला टॉप कौन करेगा?

दरअसल बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में जूनियर इंजीनियर के पद पर सनी लियोनी के नाम से किसी ने आवेदन किया है| PHED द्वारा अभी बस ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें इन्टरनेट के द्वारा जिस-जिस ने फॉर्म भरा है उसकी जानकारी मात्र है|

जिसमें पहला स्थान सनी लियोनी ने हासिल किया है| स्कोर कार्ड के मुताबिक सनी लियोनी (Sunny leone) को 73.50 एजुकेशन पॉइंट, 25.00 एक्सपीरियंस पॉइंट मिले हैं|

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने  कहा कि लोगों ने जूनियर इंजीनियर के पदों पर गलत नाम से आवेदन किया है| उन्होंने कहा ये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सुविधा का दुरुपयोग है|

अशोक कुमार ने बताया जूनियर इंजीनियर के 214 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे| उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में प्राप्त अंक और कार्य अनुभव भरकर कम्प्यूटर पर अपना स्कोर जनरेट करना था| उन्होंने कहा कि लोगों ने गलत नाम, अंक और अनुभव डालकर स्कोर जनरेट किया है| सनी लियोनी जिसकी एप्लीकेंट आईडी JEC/0031211 है| ये पूरी तरह फेक है| सनी लियोनी (Sunny leone) का स्कोर 98.50 है जो कि लिस्ट में सबसे ऊपर है| दूसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार का नाम निर्मल चक्रवर्ती है, लेकिन उसके पिता का नाम ओम पुरी है|

जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार का नाम bvcxzbnnb है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है| अशोक कुमार ने बताया कि इस लिस्ट पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया गया है| उन्होंने कहा कि वैकेंसी से तीन गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा| जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और 214 पदों पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा|

जल्द ही FIR दर्ज कराई जाएगी

पीएचईडी के मुख्य सचिव जितेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि दोषी उम्मीदवार के खिलाफ जल्द ही FIR दर्ज कराई जाएगी क्योंकि ये कोई शरारत नहीं बल्कि गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा, ‘उम्मीदवार के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी व सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसे सरकारी काम में बाधा डालने के बराबर माना जाएगा। साथ ही इसे अपनी जगह किसी दूसरे व्यक्ति की जानकारी देने वाले मामलों की तरह लिया जाएगा क्योंकि आवेदन ने एक्ट्रेस का फोटो भी अपलोड कर दिया है।’

श्रीवास्तव ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जल्द ही पता चल जाएगा कि ये किसने किया है। दरअसल आवेदन ऑनलाइन मांगे गए थे तो कोई भी उम्मीदवार गलत जानकारी भर सकता था। लेकिन काउंसलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, इंटरव्यू के दौरान इस तरह के उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए जाते हैं। ऑनलाइन के दौरान ऐसा समझा जाता है कि उम्मीदवार ने सही जानकारी भरी होगी।

Search Article

Your Emotions