1987 Views

Bihar Board Results: बिहार बोर्ड 10वीं की रिजल्ट घोषित, 23 में से 16 टॉपर एक ही स्‍कूल से

Bihar School Examination Board (bseb) ने बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 68.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स की पास हुए हैं. परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की गई. इस अवसर पर श्री आर.के. महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहे. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.ac.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे.

इसमें सबसे दिलचस्‍प बात यह रही कि राज्‍य के कुल 23 टॉपरों में से 16 जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय से ताल्‍लुक रखते हैं. यह स्‍कूल 2015 में उस वक्‍त भी सुर्खियों में रहा था, जब टॉप 31 में से 30 छात्र इसी स्‍कूल के थे. इस स्‍कूल को ‘टॉपर्स की फैक्ट्री’ कहा जाता है. सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रेरणा राज ने 457 नंबर लाकर टॉप किया है. टॉपर्स की सूची में पहले तीन स्थान पर चार छात्राएं हैं. सभी सिमुलतला आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं.

ड्रीम प्रोजेक्‍ट
जमुई के सिमुलतला में 2010 में स्थापित सिमुलतला आवासीय विद्यालय सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रुप में माना जाता है, जहां पूरे प्रदेश भर के मेधावी छात्र और छात्राएं पढ़ते हैं. बीते वर्ष लखीसराय के प्रेम कुमार ने प्रदेश में टॉप किया था. उन्हें 465 नंबर मिले थे. वहीं टॉप टेन में सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 6 छात्र-छात्राएं शामिल थे.

रिजल्ट के मुख्य बिंदु
– 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास

– पिछले साल से रिजल्ट 10 फीसदी बेहतर रहा।

– सिमुलतला स्कूल की प्रेरणा राज ने 91 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया।

– टॉप 10 में 23 बच्चे शामिल हैं। 23 में से 16 बच्चे सिमुलतला के विद्यार्थी हैं।

– कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 28 जून से आवेदन लिए जाएंगे।
– स्क्रूटनी के लिए आवेदन 28 जून से स्वीकार किए जाएंगे।
– रिजल्ट में त्रुटि रहित परीक्षा के कारण रिजल्ट में देरी हुई- शिक्षा मंत्री
– कुल छात्रों में 12,11,617 उत्तीर्ण हुए हैं।
– चौथे स्थान पर भोजपुर का प्रियांशु है।

Search Article

Your Emotions