समस्तीपुर के कुंदन को दिल्ली में किया गया सम्मानित

समस्तीपुर के लाल कुन्दन कुमार राय को दिल्ली में नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कौंसिल द्वारा ” भारत श्री अवार्ड 2018 ” से सम्मानित किया गया है।

नेशनल ह्यूमन वेलफ़ेयर कॉउन्सिल एवं सर्व सेवा कार्य समिति के अध्यक्ष गुंजन मेहता एवं संस्थापक दीपक मेहता ने बताया कि उनकी संस्था पिछले पांच वर्षो से राष्ट्र सेवा को समर्पित कार्य कर रहे है। समाज सेवियों को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मानित कर रही है।जिससे समाज को एक नई प्रेरणा मिले ओर देश के हर व्यक्ति को देश के प्रति कुछ बेहतर करने का प्रयास करे, इसी कड़ी को और आगे बढ़ाते हुए संस्था 25 फरवरी 2018 को दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में भारत श्री अवार्ड 2018 का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल राज कादयान जी,विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर अशोक दिवाकर वाइस चांसलर, शंकर सुहैल पूर्व राज्य मंत्री यू पी,रविन्द्र कुमार चैयरमेन ह्यूमन राइट कौंसिल ऑफ इंडिया ,अनिल कुमार विकास ग्रुप ,स्वामी त्रिलोकीनाथ जी महाराज अध्यक्ष श्री सिध्देश्वर पीठ ने शिरकत किया।

 

कार्यक्रम में भारत के कई राज्यो से चिकित्सा,विज्ञान,कला­,पी. आर,शिक्षा,समाज सेवा,पत्रकारिता,खेल,­काव्य,उद्योग,कृषि ओर पुलिस विभाग में देश के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभाव सम्मिलित किया गया।

कार्यक्रम में पुलिस शहीद फाउंडेशन के अध्यक्षय आर एल शर्मा जी एवं महासचिव दीपक मैनी जी एवं संस्था के नवीन कुमार,जितेंद्र कुमार,पुष्कर मेहता,डॉक्टर ललित गोला दलबीर सिंह चौहान,जयसिंह भाटी,सोनू कुमार एवं सभी सहयोगी विशेष रूप से उपस्थित रहें।

इस उपलब्धि पर कुंदन ने कहा कि शुक्रगुज़ार हूँ आप सभी का जिन्होने मुझे प्यार दिया और धन्यवाद उन्हें भी जिन्होंने मुझे तिरस्कार दिया कयोंकि उनकी हँसी ही मुझमे जोश भरती थी। अगर मैं किसी मुकाम तक पहुँच गया तो मेरे जैसे लाखों लोगों का पथप्रदर्शक बन जाऊँगा नहीं तो मेरे तरह जाने कितने लोग हताश होकर बीच मे रूक जाएंगे।

 

Search Article

Your Emotions