इस साल के प्रसिद्ध जागृति यात्रा के लिए विपुल सहित 23 बिहारियों का चयन

Jagriti yatra , bihar

 

बिहार के एक छोटे से गांव मकेर के रहने वाले स्वउद्यमी विपुल शरण का चयन “जाग्रति यात्रा 2017 ” के लिए हुआ हैं| ज्ञात हो की जाग्रति यात्रा एक 15 दिन लम्बी  राष्ट्रीय ट्रेन यात्रा है, जो पुरे भारत में 8000 किलो मीटर की दुरी तय कर यात्रिओं को उन अनुकरणीय व्यक्तियों से मिलवाती हैं, जो अपने स्वउद्यम से भारत का निर्माण करने में प्रमुख भुमिका निभा रहे हैं| जाग्रति यात्रा का प्रमुख उद्देश्य “उद्यम के जरिये भारत निर्माण” हैं, जिसके लिए वह देश के चुनिंदा युवशक्तियों का चयन करती हैं एवं उनका मार्गदर्शन करती हैं जिससे वो नौकरी पाने वालों की अपेक्षा नौकरी का सृजन करने वाले बन सकें|

vipul

विपुल

अपनी ईमानदारी, व्यवहार कुशलता और कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता आदि कौशल से बिहार के बेटे विपुल शरण ने “स्किल माइंडस फाउंडेशन” जैसे गैर लाभकारी संस्थान की स्थापना की जिससे वो जमीनी स्तर पर शिक्षा, रोजगार और स्वउद्यमिता जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं| कंप्यूटर साइंस अभियंत्रकी में स्नातक विपुल ने मल्टीनेशनल कंपनी में एक प्रतिष्ठित नौकरी को त्यागकर समाज के लिए कार्य करने का बीड़ा उठाया|  उनकी संस्था राजधानी पटना में दो जगहों पर कार्यरत है और दो केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी सक्रिय हैं|  अब तक करीब 100  से 150 लोग नविन एवं नवोन्मेषी तकनीकी कौशल सीख कर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं और वहीँ 1000  से 1500 विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु जुड़ चुके हैं|

हाल में ही दूरदर्शन बिहार द्वारा प्रसारित “उड़ान” कार्यक्रम में उन्होंने स्वउद्यमिता के विभिन्न पहलुओं पे चर्चा की| उन्होंने बताया की बेरोजगारी के पीछे सबसे बड़ी वजह कौशलयुक्त शिक्षा का अभाव एवं स्वउद्यमिता की समुचित जानकारी न होना हैं| अगर इन मसलों पर ध्यान दिया जाये तो युवा बेरोजगार की जगह ‘दे-रोजगार’ हो जायेंगे|

विपुल युवाओं एवं छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए न केवल बिहार वरन भारत के विभिन्न स्थानों पे जाकर सेमिनार में जाकर यह समझाने कि कोशिश करते हैं कि समस्यायें भी नवोन्मेष की जननी हैं, हमें उससे भागना नहीं चाहिए बल्कि उससे जूझना चाहिए| दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विपुल के इन कामों को सराहा और उनको सम्मानित किया है|

विपुल के साथ बिहार से जाग्रति यात्रा में  22 अन्य लोग सामिल है, जिसमें सौनिक सौरभ, उर्वशी स्वामी, सात्विक मिश्रा, निकिता रानी, छोटी कुमारी, अमन वर्मा, शुभेष वर्मा, मो. तौसीफ़ूर रहमान, सोनम आनंद, निवास कुमार, विदित कोठरी, राज चौधरी, राहुल कुमार, अपर्णा झा, नेहा नूपुर, नकुल कुमार, विवेकानंद प्रसाद, ओम प्रकाश राम, जैकब आरिकपुरम,मो. शाहरुख़ खान, रज़िया सुल्तान, विवेक कुमार और अरविन्द कुमार शामिल हैं|

Search Article

Your Emotions