TET 2017 का रिजल्ट हुआ जारी, मात्र इतने प्रतिशत अभ्यर्थी ही हुए पास

bihar board matric result 2020 date, bihar board results 2020

बिहार प्रारंभिक शिक्षक ( प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार की प्राइमरी क्लास के लिए ली गई परीक्षा में कुल 43,794 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से मात्र 16.07% छात्रों ने ही सफलता पाई है, वहीं मिडिल क्लास के 1,68,761 अभ्यर्थियों में से मात्र 17.84% अभ्यर्थियों ने सफलता पाई है।

दो दिन पहले ही शिक्षा विभाग ने बीएसईबी को रिजल्ट जारी करने की हरी झंडी दे दी थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समीति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने टीईटी का रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि रिजल्ट का प्रतिशत  अच्छा नहीं रहा है, वहीं रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

मालूम हो कि बिहार से सभी जिलों में 23 जुलाई को 348 केंद्रों पर टीईटी परीक्षा आयोजित की गयी थी| इसमें 2 लाख 43 हजार 459 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं| इस परीक्षा में पेपर-वन के लिए 50,950 तथा पेपर- टू के लिए 1 लाख 92 हजार 509 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था|  बता दें कि शिक्षा विभाग ने दो दिनों पहले ही कहा था कि एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाए। विभाग ने बोर्ड से कहा था कि परीक्षा के पहले निकाले गए विज्ञापन में टर्म और कंडीशन के आधार पर रिजल्ट दें।

 

Search Article

Your Emotions