बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट2017: खुशबू कुमारी बनीं साइंस टॉपर, देखिए पूरी सूची

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया। इंटरमीडिएट साइंस में मात्र 30 फीसदी छात्र ही पास घोषित किए गए हैं। वहीं आर्ट्स में 40 से 45 प्रतिशत  छात्र ही उत्तीर्ण हुए हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय की खुशबू कुमारी साइंस टॉपर घोषित की गई हैं। कॉमर्स संकाय में प्रियांशु जायसवाल टॉपर घोषित किए गए हैं तो वहीं आर्ट्स में राजकीय आर एन एस उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकारी समस्तीपुर के गणेश कुमार टॉपर बने हैं। इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का सबसे कम पास प्रतिशत वाला इंटरमीडिएट का परिणाम आज जारी हुआ है। आज सुबह से सभी छात्र अपना रिजल्ट जानने को बेचैन रहे। पहले से 11बजे तक रिजल्ट होने की बात कही गई थी लेकिन रिजल्ट जारी करने में थोड़ा -सा विलंब हुआ और साढ़े ग्यारह बजे के बाद रिलल्ट जारी कर दिया गया।

बोर्ड कार्यालय के मुताबिक रिजल्ट को प्रकाशित करने से पहले काफी सावधानी बरती गयी है। छात्रों के एक-एक विवरण को क्रास चेक किया गया है। बिहार बोर्ड टॉपर घोटाले के बाद इस बार की परीक्षा में नकल रोकने के कई उपाय किये गये थे। नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी के साथ-साथ कई कदम भी उठाये गये थे।

इस बार रजिस्ट्रेशन से लेकर मूल्यांकन तक का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन किया गया था। इतना ही नहीं, परीक्षा में पहली बार बार कोडिंग सिस्टम लागू किया गया। उत्तर पुस्तिका पर ओएमआर शीट भी दी गयी। इसी के आधार पर बार कोडिंग भी हुई है। आंसर शीट चेकिंग के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए डिजिटल मार्किंग सिस्टम को अपनाया गया है।

इंटर बोर्ड के सांइस टॉपर्स की सूची:
इंटर बोर्ड के सांइस टॉपर्स की सूची
1: खुशबू कुमारी- 431 – सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

2. गुलशन कुमार – 429 – आरकेएमजीजी कॉलेज शिवाजी नगर, समस्तीपुर

2. कुनाल कुमार – 429 – एसएस कॉलेज, राजोपुर, चौराही, बेगूसराय

3. प्रियांशु नंदन – 427- आरके द्वारिका कॉलेज, लोहिया नगर, पटना

4. सचिन सौरभ – 425 : ज्योति कुंअर कॉलेज, फतेहपुर, पटना

4. करुणा कुमारी कौशिक – 425 – अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर, औरंगाबाद

5. नीतीश कुमार – 424 – एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय

5. सत्यम कुमार – 424 – एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय

6. ज्योति कुमारी – 423 – अशोक हाईस्कूल, दाउदनगर, औरंगाबाद

7. मुकेश कुमार – 422 – आरआर कॉलेज, शिवहर

7. सूरज कुमार – 422 – सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

7. शिवम राज – 422 – एमआरजेडीआइ कॉलेज, विष्णुपुर, बेगूसराय

8. पूजा कुमारी – 421- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

8. शाकिब शौकत – 421- सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई

8. प्रकाश कुमार – 421 – डीएवी हाईस्कूल, दानापुर कैंट, पटना

8. निमेश – 421 – राजकीयकृत नवजीवन हाईस्कूल कुरवहगी, औरंगाबाद

9. सुधा कुमारी – 420 – एएन कॉलेज, पटना

9. मो. अबु कमर – 420 – मुस्लिम हाईस्कूल, पटना

10. सूरज कुमार – 419 – केटी कॉलेज, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण

Search Article

Your Emotions

    %d bloggers like this: