बिहार के इस गांव में बेटियों के जन्म पर पेड़ लगाने की परंपरा है..

बिहार के भागलपुर जिले का धरहरा गांव पिछले कुछ सालों से लगातार सुर्खियों में रहा है।इस गांव में बेटियों के जन्म पर पेड़ लगाने की परंपरा है।यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है जिससे यह गांव एक साथ लैंगिक भेदभाव का खिलाफत कर रहा है और पर्यावरण के प्रति अपना जुड़ाव भी जाहिर करता है।धरहरा गांव में जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो तुरंत ही उस परिवार के सदस्य गांव में 10 पौधे लगाते हैं।

ये परंपरा धीरे धीरे आज गांव की संस्कृति बन गई है।पहले इस गांव में काफी कम पेड़ पौधे थे। लेकिन अब यह गांव पेड़ों से भरा पड़ा है।हर तरफ हरियाली ही हरियाली है।ये पेड़ इन ग्रामीणों को आर्थिक रूप से भी सबल बना रहे हैं। ये परंपरा गांव में काफी पहले से चली आ रही है। गांव वालों ने कहा कि बेटी के जन्म के साथ जो 10 पेड़ लगाए जाते हैं, व उनके विवाह के समय तक बड़ा हो जाता है और लोगों की कमाई का जरिया बन जाता है।इस गांव ने अपने काम से देश को जो मैसेज दिया वह अतुलनीय था।

Search Article

Your Emotions