छठ पूजा: आज इस समय दिया जायेगा सूर्य भगवान् को पहला अर्घ्य

शैलेश कुमार | पहला अर्घ्य आज, समय शाम 5:05 होगा।
महापर्व के अंतर्गत सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य रविवार की शाम को दिया जाएगा. अस्ताचलगामी यानी
डूबते सूरज को नमन करने का यह परंपरा भारत क्या विश्व में कहीं औरनहीं है.

पटना में सूर्यास्त का समय पांच बजकर पांच मिनट (5:05) है.
कल, शनिवार को खरना था.आज रविवार की शाम अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसको पहला अर्घ्य कहा जाता है. अगला अर्घ्य सोमवार की सूबह उदीयमानसूर्य को दिया जाएगा. इसी के साथ चार दिन चलने वाला छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा.

इस बीच पटना और बिहार ही नहीं, समूचा पूर्वी भारत छठ माई की भक्ति में सराबोर है. गंगा और अन्य नदियों के
घाट व अर्घ्य के लिए निर्धारित तालाबों के किनारे सज गए हैं. उनकी सफाई और साज-सज्जा का काम बहुत
पहले शुरू कर दिया गया था. सभी घाट आज जगमग कर रहे हैं और पटना के घाटों की तो छटा ही निराली है.

हर तरफ छठ माई के गीत गाए जा रहे हैं.
पटना और दूसरे शहरों में अनेक श्रद्धालुओं ने लाउडस्पीकर लगवाए हैं,जिन पर भक्ति के गीत और भजन बजाए जा रहे हैं.।

Search Article

Your Emotions