1939 Views

500-1000 रुपये के नोट बंद: आज बैंक बंद, जानें पुराने नोट कहां चलेंगे

नई दिल्लीः आज ही प्रधानमंत्री मोदी ने 1000-500 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया है और इसके साथ ही नए नोटों का ऐलान भी कर दिया है. जल्द ही 500-1000 रुपये के नए नोट आएंगे लेकिन आपके-हमारे पास जो 500-1000 रुपये के नोट हैं वो किसी काम के नहीं रहेंगे. इसके अलावा पीएम ने और भी जरूरी ऐलान किए हैं जो आपको जानने के लिए बेहद जरूरी हैं..

9 नवंबर और 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे, आज यानी 9 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे.

फिलहाल कुछ दिनों के लिए एटीएम से पैसे निकालने की डेली लिमिट 10,000 रुपये रहेगी और एक हफ्ते में 20,000 रुपये से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे. हालांकि ये लिमिट आने वाले दिनों में बढ़ा दी जाएगी.

24 नवंबर तक आप किसी भी बैंक, हेड पोस्ट ऑफिस और सब पोस्ट ऑफिस में 4000 रुपये रोजाना के हिसाब से 500-1000 रुपये के नोट एक्सचेंज कर पाएंगे.

साथ ही अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक लोग ये नोट जमा नहीं कर पाए, तो उन्हें एक आखिरी मौका भी दिया जाएगा. 31 मार्च तक आईडी प्रूफ दिखाकर आपके पास बचे नोटों को बदला जा सकता है.

इसी तरह 72 घंटों तक रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर भी केवल टिकट खरीदने के लिए पुराने नोट मान्य होंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि अब जल्द ही 2000 रुपये के नोट और 500 के नए डिजाइन के नोटों को सर्कुलेशन में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने रिजर्व बैंक के 2000 रुपये के नोटों के सर्कुलेशन का प्रस्ताव स्वीकार किया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक फैसला है और जनता के हित में है.

उन्होंने कहा कि आपके पास जितना पैसा है वो आपका रहेगा, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Search Article

Your Emotions