3378 Views

अजहर’ में 16 साल पहले दिखा दी सुनंदा पुष्कर की डेथ, इन फिल्मों भी हुई चूक|

azhar
मुंबई. क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘अजहर’ शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म में अजहर की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ को दिखाया गया है। इसके कुछ सीन गलत फैक्ट्स भी दिखाते हैं। खासकर फिल्म में दिखाए गए उस न्यूज पेपर को ध्यान से देखें, जिसकी हैडलाइन में अजहर पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया गया है। फिल्म के हिसाब से यह पेपर 1999 में छपा था। इसमें एक अन्य खबर सुनंदा पुष्कर डेथ केस से संबंधित है, जो 2015 में आई थी।
क्या है खबर…
– खबर का टाइटल है ‘Teaching the children well’
– इसकी डिटेल में पॉलिटिशियन अमर सिंह से हुई उस पूछताछ पर प्रकाश डाला गया है, जो सुनंदा पुष्कर की डेथ के संदर्भ में की गई थी।
– 28 जनवरी 2015 को यह खबर मीडिया में आई थी। इसमें लिखा है, ” सुनंदा पुष्कर मामले की जांच कर रही स्पेशल टीम ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह से दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ अमर सिंह के उस बयान के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सुनंदा ने मौत के कुछ दिनों पहले उनसे आईपीएल कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात की थी।”

Search Article

Your Emotions