पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का खिताब जीत के इतिहास रच दिया, देखिए क्या-क्या मिला टीम को

हैदराबाद के गाची बावली स्टेडियम में हुए प्रो-कबड्डी लीग के फाईनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को एकतरफा अंदाज में 37-29 से हरा दिया। यह पटना पाइरेट्स का लगातार दुसरी जीत है।  इससे पिछले वाले लीग में भी पटना पाइरेट्स ने सबको धूल चटाया था।

 

कैसा रहा फाइनल मुकाबला

– खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर के बीच जिस कड़े संघर्ष की उम्मीद की जा रही थी।
– मैच में शुरुआती टक्कर मिलने के बाद पटना की टीम पूरे समय के दौरान मैच पर हावी रही।
– जयपुर के कप्तान जसवीर सिंह ने पटना को पटकनी देने की पूरी कोशिश की लेकिन मजबूत डिफेंस ने उन्हें नाकाम कर दिया।
– जसवीर ने ही पटना को मैच का आखिरी अंक भी दिया।
– पहले हाफ में पांच मिनट बाकी रहते पटना ने ऑलआउट हासिल कर 16-11 की मजबूत बढ़त बना ली।
– आधे समय तक पटना के पास 19-16 की बढ़त थी। दूसरे हाफ में पटना की बढ़त 28-22 तक पहुंच गई।
– पटना ने दूसरी बार जयपुर को ऑलआउट किया और अपनी बढ़त को 31-23 पहुंचा दिया।
– इसके बाद तो जयपुर के प्लेयर्स ने जैसे हथियार ही डाल दिए।
– पटना ने अपनी पकड़ मजबूत रखते हुए खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया।

विनर टीम को क्या मिला…

– पटना की टीम ने ये मुकाबला जीतकर अपना खिताब बरकरार रखा। पटना ने इसी साल जनवरी में हुए तीसरे सीजन का खिताब भी जीता था।
– अब चौथे सीजन का खिताब जीतकर पटना लगातार दो टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बन गई है।
– कबड्डी लीग की विनर टीम पटना पाइरेट्स को एक करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिली।
– वहीं फाइनल हारने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स के हिस्से में 50 लाख रुपए आए।
– इससे पहले पुणेरी पल्टंस ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
– तीसरे स्थान पर रही पुणेरी को 30 लाख और तेलुगु टाइटंस को 20 लाख रुपए मिले।

 

साथ ही स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 का ‘मोस्ट वेल्यूबल प्लेअर’ पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल को चुना गया है.
20 साल के नरवाल को पुरस्कार के तौर पर 10 लाख रुपये मिले. सीजन-4 का सर्वश्रेष्ठ रेडर तेलुगू टाइटंस के कप्तान राहुल चौधरी को चुना गया जबकि पाइरेट्स के ईरानी खिलाड़ी फाजेल अतराचेली इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर चुने गए.

Breaking News: एक बार फिर पटना पाइरेट्स बना स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का चैम्पियन

लगातार दुसरी बार स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का विजेता बना पटना पाइरेट्स। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ।

 

पटना पाइरेट्स ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। आज खेले गए एक बेहद रोमांचक मैच में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 36-29 के बड़े अंतर से हराया। लेकिन दोनों टीमों का जुझारूपना देखने लायक था।

प्रो कबड्डी : लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने की राह पर पटना पाइरेट्स

प्रोक्बड्डी लीग के पिछले सीजन के विजेता और लगातार चार बार सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली एकमात्र टीम पटना पाइरेट्स लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए तैयार है।

वहीं पहले संस्करण के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में आखिरी पंगा लेने के लिये तैयार हो गये हैं।

 

प्रो कबड्डी की टैग लाइन है ले पंगा और खिताबी मुकाबले में पटना और जयपुर एक दूसरे से पंगा लेने के लिये कमर कस चुके हैं। गाची बावली स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा और इसके पहले महिला चैलेंज का फाइनल फायर बर्ड्स और स्टॉर्म क्वींस के बीच होगा। तीसरे स्थान के लिये पुणेरी पल्टन और तेलुगु टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी।

 

खिताबी मुकाबले की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में दोनों पुरूष टीमों और दोनों महिला टीमों के कप्तानों ने फाइनल के लिये अपने अपने दावे किये। जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान जसप्रीत सिंह ने कहा चौथे संस्करण की ट्रॉफी उठाने के लिये हम पूरी तरह तैयार हैं। डिफेंस हमारा सबसे मजबूत पक्ष है और हम पटना के रेडर्स को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे। जयपुर ने कल सेमीफाइनल में अपने मजबूत डिफेंस की बदौलत तेलुगु टाइटंस को 34-24 से हराया था।

 

जसवीर ने कहा हमारे पास अजय, राजेश नरवाल और शब्बीर बापू के रूप में अच्छे रेडर हैं और मुझे लगता है कि हम पटना को कड़ी चुनौती देने में कामयाब होंगे। पटना निश्चित रूप से एक अच्छी टीम है और उसके खिलाफ जीतने के लिये हमें अपना पूरा जोर लगाना होगा।

 

दूसरी ओर पटना ने अपना सेमीफाइनल मुकाबला पुणेरी पल्टन से बेहद कड़े संघर्ष में 37-33 से जीता था। पटना के कप्तान धर्मराज मानते हैं कि फाइनल काफी मुश्किल होगा। तमिलनाडु के धर्मराज ने कहा दोनों ही टीमें डिफेंस और अटैक में काफी अच्छी हैं। हमारा भी डिफेंस मजबूत है लेकिन हमें लीग मैचों के परिणाम को ध्यान में रखते हुये खेलना होगा। हमने जयपुर से दोनों लीग मैच नजदीकी अंतर से हारे थे। इसलिये जरूरी है कि हम लीग मैच की गलतियों से सबक लेकर बेहतर करें।