विदेशों से कम है बिहार में कोरोना का असर, पिछले पांच दिनों में तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे
यहां के मरीज लगभग एक हफ्ते में ठीक हो जा रहे हैं
बिहार में कोरोना के कहर, स्वास्थ व्यवस्थाओं की कमी और लापरवाही के नकारात्मक ख़बरों के बीच अब कुछ सकारात्मक खबर भी आ रही है| कोरोना पॉजिटिव के मामले तो बढ़ रहे हैं मगर इससे संक्रमित लोगों के ठीक होने की भी खबर आ रही है| पिछले पांच दिनों में बिहार में तीन कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे। इनमें दो एनएमसीएचपटना से और एक मरीज एम्स पटना से ठीक हुआ।
पटना निवासी कोरोना के दो और मरीजों ने इस महामारी को मात दे दी है। ये हैं फुलवारी के बभनपुरा निवासी राहुल (24) और पटना सिटी के बटाऊकुआं निवासी मो. फैयाज। दोनों बुधवार को एनएमसीएच से डिस्चार्ज हो गए। इससे पहले सोमवार को दीघा की अनिता विनोद को एम्स से छुट्टी दी गई थी।
अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों युवक अब पूरी तरह से ठीक है। लेकिन, अभी दोनों मरीजों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में भेजा गया है।



























































