जानिए बिहार में कब से लगेगा लॉकडाउन और कोर्ट ने सरकार को क्यों फटकारा?

पटना हाई कोर्ट ने कहा कि माहामारी से निपटने के लिए सरकार के पास कोई एक्शन प्लान नहीं

Nitish Kumar, Ease of Doing Business. Bihar ranking in ease of doing business, Industry in Bihar

बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 5 लाख के पार कर गई है।  इसी बीच कोरोना महामारी से निपटने के सरकार के तरीकों पर पटना हाई कोर्ट ने गंभीर सवाल उठाए हैं। संक्रमण के रफ्तार को रोकने में नाकाम सरकार से हाई कोर्ट ने स्पष्ट लहज़ में पूछा है कि आप आज बताईए कि राज्य में लॉकडाउन लगेगा या नहीं, वरना हम फैसला लेंगे।

सरकार आज इसको लेकर एक निर्णायक बैठक करने जा रही है। सभी उम्मीद कर रहे हैं कि आज सरकार लॉकडाउन  की घोषणा कर देगी।

कोर्ट ने सरकार से कोरोना को लेकर उसके एक्शन प्लान के बारे में जानकारी मांगी थी। सरकार ने जो जानकारी कोर्ट में पेश की है, कोर्ट उससे संतुष्ट नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने अबतक जो एक्शन प्लान दिए हैं वे आधे अधूरे हैं। उसके पास डॉक्टर, वैज्ञानिक, नौकरशाह की कोई एडवाइजरी कमेटी तक नहीं है जो इस महामारी से निपटे। अबतक कोई वार रूम तक नहीं है। ऑक्सीजन सपाई को लेकर भी कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। साथ ही केंद्रीय कोटा से मिले रोजाना 194 मेगा टन ऑक्सीजन के जगह मात्र 160 मेगा टन ऑक्सीजन का ही उठाव हो रहा है।

Search Article

Your Emotions